Ishq Vishk Rebound Title Track Launch: शाहिद कपूर की साल 2001 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' का सीक्वल 'इश्क विश्क रिबाउंड' इन दिनों सुर्खियों में है. हालही में मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक 'इश्क विश्क प्यार व्यार' को रिलीज कर दिया है. गाने में पश्मीना रोशन और रोहित सराफ की शानदार केमेस्ट्री दिख रही है.
गाने में ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं वहीं रोहित सराफ के डांस मूव्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.
'इश्क विश्क प्यार व्यार' को सोनू निगम, निखिता गांधी, मेलो डी ने अपनी आवाज दी है. वहीं, गाने के बोल गुरप्रित सैनी ने लिखे हैं और संगीत रोचक कोहली ने दिया है.
फिल्म में रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिब्रान खान और नायला ग्रेवाल नजर आ रहे हैं. इस फिल्म से म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन अपना डेब्यू देने जा रही हैं.
फिल्म के टाइटल ट्रैक 'इश्क विश्क प्यार व्यार' के लिए मुंबई में एक बड़े इवेंट का आयोजन किया गया था. इस इवेंट में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और निर्माता-निर्देशक साथ नजर आए, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
निपुण अविनाश धर्माधिकारी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 जून को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी देखें : Ayushmann Khurrana और SARA ALI की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी साथ, एक्शन कॉमेडी के लिए मिलाया हाथ