इशिता दत्ता (Ishita Dutta) जो इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी फेज को खूब एन्जॉय कर रही हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस की गोद भराई हुई थी. जिसके तस्वीरें अब इशिता ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. तस्वीर में इशिता और वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) मॉम-टू-बी और डैड-टू-बी के बैनर लिए हुए नजर आ रहे हैं.
दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपने परिवार वालों के साथ पोज़ देती दिखाई दे रही हैं. इस फंक्शन में उनके परिवार और उनकी बहन तनुश्री दत्ता के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल देवगन भी मौजूद थीं जिन्हें मॉम टू बी को गले लगाते हुए देखा गया.
बता दें, हाल ही में गोद भराई के दौरान इशिता की बड़ी बहन तनुश्री ने मीडिया संग बातचीत में कहा था कि मेरी भविष्वाणी है की बेबी बॉय होगा, लेकिन हम सब ज़्यदातर बेबी गर्ल की उम्मीद कर रहे हैं.'
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर' के सेट पर हुई थी. जिसके बाद साल 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.
ये भी देखें : Ishita Dutta की हुई गोद भराई, एक्ट्रेस की बड़ी बहन Tanushree Dutta भी शामिल, कहा-बेबी बॉय हो