'दृश्यम' (Drishyam) में अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Seth) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. शादी के 6 साल के बाद इशिता और वत्सल के घर नया मेहमान आएगा.
इस बीच एक्ट्रेस के लिए बेबी शॉवर भी रखा गया, जिसमें उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर की हैं. इशिता इस ख़ास मौके पर बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही थी. इस दौरान इशिता और वत्सल के साथ एक्ट्रेस की बहन तनुश्री दत्ता भी नजर आईं. उन्होंने मीडिया संग बातचीत में कहा, 'मेरी भविष्वाणी है की बेबी बॉय होगा, लेकिन हम सब ज़्यदातर बेबी गर्ल की उम्मीद कर रहे हैं.'
इस सेरेमनी में तनुश्री के अलावा काजोल भी शामिल हुई थीं. इस मौके पर काजोल लेमन कलर के आउटफिट में नजर आईं. इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर' के सेट पर हुई थी. जिसके बाद साल 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.
ये भी देखें : Cannes Film Festival 2023: अनुष्का शर्मा डेब्यू के लिए तैयार, रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा