विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों अपने हॉलीले लंदन में एन्जॉय करते नजर आए. सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की और कैटरीना एक-दूसरे का हाथ थामे लंदन की सड़कों पर टहलते दिखाई दिए, वहीं इस वीडियो में कैटरीना अपना बेबी बंप छिपाती नजर आई.
जिससे ये अफवाहे तेज हो गई हैं कि शायद कैटरीना प्रेग्नेंट है और लंदन में ही बेबी का स्वागत करने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि कपल ने अभी तक इस मामले में कोई रिएक्शन नही दिया है.
दीपिका पादुकोण के बाद अब कैटरीना के लेकर लोगों का ध्यान कैटरीना पर आ गया है. वीडियो में जब दोनों जब लंदन के बेकर स्टीट पर टहलते दिखाई दिए तो वीडियो में कैटरीना ने ओवरकोट पहन रखा था और लग रहा था कि उनके बेबी बंप है , जिसे वह कोट से छिपाने की कोशिश भी कर रही थी. साथ में विक्की उनसे बाते करते हाथ थामे रहे.
उनके इस वीडियो से फैंस के बधाइयों की बाढ़ सी आ गई है. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'अगर सच में कैटरीना प्रेग्नेंट हैं तो उन्होंने अभी तक इस खबर का खुलासा नहीं किया है.'
एक ने लिखा, 'वैसे, कैटरीना की तस्वीर कब से नहीं ली गई है?' एक ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है जैसे मैंने उसे पिछले महीने ही देखा था.' एक अन्य ने लिखा, 'मुझे इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होने पर बुरा लग रहा है. यह उनकी प्राइवेसी का बहुत बड़ा उल्लंघन है, खासकर जब प्रेग्नेंसी की बात आती हो. उन्हें अपना समय अकेले बिताने में सक्षम होना चाहिए और यह चुनना चाहिए कि कब कोई न्यूज किसी को शेयर करनी है और कब नहीं.'
दोनों के वर्कफ्रंट की बात करे तो विक्की कौशल छावा, बैड न्यूज और लव एंड वॉर जैसी फिल्मों में अभिनय करने के लिए तैयार हैं. वहीं दूसरी ओर कैटरीना कैफ को आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ मेरी क्रिसमस में देखा गया था और फिलहाल उनकी किसी नई फिल्म की कोई खबर नहीं है.
ये भी देखें: Bigg Boss Marathi 5 के होस्ट बने Riteish Deshmukh, महेश मांजरेकर को किया रिप्लेस, फैंस ने किया स्वागत