ओटीटी के सबसे लोकप्रिय शो 'पंचायत' सीरीज के पॉपुलर एक्टर जितेंद्र कुमार एक बार फिर से सीजन 3 में 'सचिव जी' बनकर धमाल मचा रहे हैं, लेकिन इस बीच खबर आ रही थी कि, शो के मेकर्स द वायरल फीवर (TVF) के साथ उनका कुछ मतभेद चल रहा है. अब इस पूरे मुद्दे पर एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है.
जितेंद्र ने कहा कि, 'बहुत घबराहट थी और मैं इसे पूरे सोशल मीडिया पर देख सकता था. पिछला सीजन अभिषेक के ट्रांसफर पर खत्म हुआ और इससे भी चर्चा और बढ़ गई. गलतफहमी थी और ईमानदारी से कहूं तो मैं भी परेशान हो जाता था. एक समय पर, मैं ऐसा हो गया था कि कहने लगा था, इसके बारे में मत पूछो, इसे अभी खत्म करो.'
उन्होंने आगे बताया कि, 'चूंकि मेरा TVF के साथ लंबा जुड़ाव रहा है, इसलिए लोग इस बात को लेकर चिंतित थे कि क्या गलत हुआ? मैं समझ गया कि यह उनका प्यार है और हमने सभी अटकलों को खत्म करने के लिए पहले ट्रेलर का इंतजार किया.'
'पंचायत' के तीसरे सीजन में कुल 8 एपिसोड है, जिसमें काम करने के लिए जितेंद्र कुमार को कितनी फीस मिली है, इस पर लगातार चर्चा हो रही है. कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि, एक्टर को 5,60,000 रुपये मिले हैं. कहा ये भी जा रहा है कि सीरीज में सबसे अधिक फीस उन्होंने ने ही ली है. इसके बाद नीना गप्ता ने पूरे सीजन के लिए 4,00,000 रुपये की अनुमानित फीस ली है.
आपको बता दें कि 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार का जन्म 01 सितंबर, 1990 को राजस्थान के खैरथल में हुआ था. वह आईआईटी ग्रैजुएट हैं. हालांकि, उनका मन एक्टिंग में भी खूब लगा रहता था. वो आईआईटी खड़गपुर में प्ले, नुक्कड़ नाटक और शोज करते हुए ही वह 'TVF' तक पहुंचे. जितेंद्र ने आयुष्मान खुराना के साथ 'शुभ मंगल सावधान' में भी काम किया है.
ये भी देखिए: Rajinikanth: चारधाम यात्रा पर निकलें थलाइवा, केदारनाथ से बद्रीनाथ तक करेंगे अध्यात्म चिंतन