Indian Sports Honours 2023: मुंबई में गुरुवार रात इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 का आयोजन किया गया जहां कई बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियों ने शिरकत की. स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) एक साथ रेड कार्पेट पर पोज देते नजर आए. कोहली और अनुष्का ने सभी का ध्यान खींचा. कोहली ब्लैक सूट में नजर आए. जबकि अनुष्का पर्पल ड्रेस में दिखीं.
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh, Deepika Padukone) और उनके पिता, बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण एक साथ पोज देते नजर आए. रणवीर सिंह और प्रकाश दोनों ने काले रंग का सूट पहना था, जबकि दीपिका ने एक साधारण लेकिन आकर्षक काली साड़ी पहनी थी. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.
इसके अलावा अजय देवगन, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, अभिषेक बच्चन, रिया चक्रवर्ती जैसी अन्य हस्तियों ने भी शिरकत की. खेल जगत के नायकों को पुरस्कृत करने के लिए बॉलीवुड सितारे मौजूद रहे.
ये भी देखें : Parineeti and Raghav: फिर स्पॉट हुए AAP सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, कमाल दिखी केमिस्ट्री