'Indian Police Force' teaser: डायरेक्टर रोहित शेट्टी का वेब सीरीज 'द पुलिस फोर्स' का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ऑबेराय और शिल्पा शेट्टी ने जबरदस्त अंदाज में पुलिस ऑफिसर बन एंट्री मारी है. उनका से स्वेग फैंस को और भी दीवाना बना रहा है. बम-धमाके और उड़ती कारों ने टीजर को और भी एंटरटेनिंग बना दिया है.
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के यूट्युब चैनल पर जारी किया गया 62 सेकंड का टीजर टाइमर की टिक-टिक की आवाज़ के साथ शुरू होता है. शहर में बम-धामके होते हुए दिखाए जा रहे हैं. रोहित शेट्टी ने सीरीज में भरपूर मसाला भरने की कोशिश की है. फिल्म शहर में हो रहे हमलों से रक्षा करने पर आधारित लग रही है. टीजर में रोहित कारों को उड़ाकर पहले से कहीं अधिक फैंस के बीच तहलका मचा रहे हैं.
7 पार्ट की ये हाई-ऑक्टेन एक्शन सीरीज़ 19 जनवरी, 2024 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी. सीरीज में इन तीनों के अलावा एक्ट्रेस ईशा तलवार, विभूति ठाकुर, निकितिन धीर, श्वेता तिवारी और शरद केलकर भी हैं. इस पोस्टर को देखने के बाद अब फैंस सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं. लेकिन फिलहाल उन्हें सीरीज के टीजर से ही काम चलाना होगा.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan के बेटे AbRam ने स्कुल इवेंट में किया पापा का सिग्नेचर पोज़, खुशी से झूम उठे किंग खान