Movies on Indian Army : भारतीय सेना वीरता, गौरव, समर्पण और कर्तव्य का प्रतीक है. बॉलीवुड में इंडियन आर्मी और वॉर पर कई यादगार फिल्में बनी हैं. ऐसी फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई तो की है, साथ ही में एक ऐसा इमोशन सभी के दिलों में क्रिएट किया जो सबसे अलग है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर ये फिल्म परमवीर चक्र अवार्ड विजेता बहादुर भारतीय सैनिक कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में कारगिल वॉर के दौरान भारतीय सैनिकों के साहस को दिखाया गया है. 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत में कैप्टन विक्रम बत्रा का अहम योगदान था. इस बायोग्राफी वॉर फिल्म में दर्शकों ने सिद्धार्थ की एक्टिंग की तारीफ की थी.
नवोदित आदित्य धर द्वारा लिखित और निर्देशित सैन्य एक्शन फिल्म में विक्की कौशल ने भारतीय सेना के मेजर विहान सिंह शेरगिल की भूमिका निभाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. 2016 में पाकिस्तान के उरी पर अटैक करने के बाद भारतीय सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, इसी पर ये फिल्म बनाई गई थी.
मणिशंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, बॉबी देओल, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, तनीषा, नंदना सेन और सुदेश बेरी अहम रोल में थे. फिल्म में दिखाया गया है कि बीएसएफ के जवान तरुण और उनकी बटालियन को तब कारगिल भेजा जाता है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाता है और उत्तर भारत में दंगे भड़क उठते हैं.
फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित ये फिल्म करण के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लक्ष्यहीन व्यक्ति है, जो भारतीय सेना में शामिल होता है, लेकिन सैन्य जीवन को चुनौतीपूर्ण और कठिन पाते ही वह जल्द ही नौकरी छोड़ देता है. इसके बाद उसकी प्रेमिका के साथ अनबन हो जाती है, और वह उसे प्राउड फील करने के लिए सेना में शामिल हो जाता है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
जेपी दत्ता द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित ये फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है. यह फिल्म देश की सबसे चर्चित युद्ध फिल्मों में से एक है. यह वास्तविक जीवन की घटनाओं का एक रूपांतरण है जो 1971 की लोंगेवाला की लड़ाई के दौरान घटित हुई थी.
इस फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा नेअहम रोल में थे. तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी ने सपोर्टिंग रोल निभाया था.
ये भी देखें : 'Tarak Mehta Ka Ooltah Chashaah' में अब नहीं दिखेगा टप्पू, एक्टर ने खुद बताई ये बड़ी वजह