Indian Army Day: देखिए भारतीय सैनिकों की कहानी पर बनी बॉलीवुड फिल्में

Updated : Dec 08, 2022 13:14
|
Editorji News Desk

Movies on Indian Army : भारतीय सेना वीरता, गौरव, समर्पण और कर्तव्य का प्रतीक है. बॉलीवुड में इंडियन आर्मी और वॉर पर कई यादगार फिल्में बनी हैं. ऐसी फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई तो की है, साथ ही में एक ऐसा इमोशन सभी के दिलों में क्रिएट किया जो सबसे अलग है. 

आइये आपको इंडियन आर्मी पर बनी ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनके जरिए सेना के शौर्य की कहानी आम लोगों तक पहुंची है.

शेरशाह (Shershaah-2021)

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी स्टारर ये फिल्म परमवीर चक्र अवार्ड विजेता बहादुर भारतीय सैनिक कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में कारगिल वॉर के दौरान भारतीय सैनिकों के साहस को दिखाया गया है. 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत में कैप्टन विक्रम बत्रा का अहम योगदान था.  इस बायोग्राफी वॉर फिल्म में दर्शकों ने सिद्धार्थ की एक्टिंग की तारीफ की थी.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike-2019)

नवोदित आदित्य धर द्वारा लिखित और निर्देशित सैन्य एक्शन फिल्म में विक्की कौशल ने भारतीय सेना के मेजर विहान सिंह शेरगिल की भूमिका निभाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.  2016 में पाकिस्तान के उरी पर अटैक करने के बाद भारतीय सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, इसी पर ये फिल्म बनाई गई थी. 

टैंगो चार्ली (Tango Charlie-2005)

मणिशंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, बॉबी देओल, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, तनीषा, नंदना सेन और सुदेश बेरी अहम रोल में थे.  फिल्म में दिखाया गया है कि बीएसएफ के जवान तरुण और उनकी बटालियन को तब कारगिल भेजा जाता है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाता है और उत्तर भारत में दंगे भड़क उठते हैं. 

लक्ष्य (Lakshay- 004)

फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित ये फिल्म करण के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लक्ष्यहीन व्यक्ति है, जो भारतीय सेना में शामिल होता है, लेकिन सैन्य जीवन को चुनौतीपूर्ण और कठिन पाते ही वह जल्द ही नौकरी छोड़ देता है.  इसके बाद उसकी प्रेमिका के साथ अनबन हो जाती है, और वह उसे प्राउड फील करने के लिए सेना में शामिल हो जाता है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. 

बॉर्डर (Border-1997)

जेपी दत्ता द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित ये फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है. यह फिल्म देश की सबसे चर्चित युद्ध फिल्मों में से एक है. यह वास्तविक जीवन की घटनाओं का एक रूपांतरण है जो 1971 की लोंगेवाला की लड़ाई के दौरान घटित हुई थी.

 इस फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर और कुलभूषण खरबंदा नेअहम रोल में थे.  तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी ने सपोर्टिंग रोल निभाया था.

ये भी देखें : 'Tarak Mehta Ka Ooltah Chashaah' में अब नहीं दिखेगा टप्पू, एक्टर ने खुद बताई ये बड़ी वजह

ShershaahTango CharlieLakshayBorderUri: The Surgical StrikeIndian Army Day

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब