भारत आज आजादी का अमृत(Azadi Ka Amrit Mahotsav) महोत्सव मना रहा है. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन(Ajay Devgn) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'भोला'(Bhola) के सेट पर नजर आ रहे हैं. जहां फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके सेट पर स्पॉट दादा से लेकर कैमरा मैन, एक्टर, डायरेक्टर सहित लगभग सभी क्रू मेंबर्र ने अपने कपड़ों पर तिरंगे का ब्रॉच लगाया हुआ है.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, 'आजादी के 75 साल, हम में से प्रत्येक के लिए खुशी और गर्व का क्षण. हम ताकत से ताकत की ओर बढ़ें. सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं'. इसके साथ अजय ने हैशटैग में हर घर तिरंगा भी लिखा है.
अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' में को-स्टार तब्बू के साथ नजर आने हैं. इस फिल्म को अजय देवगन ही डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें : Independence Day 2022: Kartik Aaryan का जोश भरा स्वतंत्रता दिवस, जवानों को सिखाया फेमस डांस स्टेप