दिवंग सिंगर केके (KK ) की बेटी तमारा कृष्णा (Taamara Krishna )ने पहली बार लाइव कंसर्ट किया. तमारा का पहला शो केके के अच्छे दोस्त और सिंगर शान के साथ था. तमारा ने सोशल मीडिया पोस्ट किया और केके को याद किया है. तमारा ने अपने लाइव कंसर्ट की जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो शान के साथ नजर आ रही हैं.
वहीं तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'फर्स्ट गिग, ये एक बेहतरीन एक्सपीरियंस था. उन सभी बेहतरीन कलाकारों का शुक्रिया जो साथ रहे और शान अंकल को खासतौर पर शुक्रिया, जिनके साथ गाना 'इट्स द टाइम टू डिस्को' गाना सपोर्टिव रहा. पापा कहीं मुस्कुरा रहे होंगे. विश्वास नहीं हो रहा, जो हो रहा है और आज भी प्रार्थना करती हूं कि काश पापा यहां होते.'
31 मई, 2022 को दिल का दौरा पड़ने से फेमस सिंगर केके का निधन हो गया था. वह कोलकाता में एक कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे थे और इसके तुरंत बाद उन्हें बेचैनी होने लगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी देखें : Bollywood vs South films पर अनुपम खेर ने कहा- साउथ वाले कहानियां और हम 'स्टार्स बेच' रहे हैं