बॉलिवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली बेटी इरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इरा ने हाल हीं में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें इरा के फेस पर सुंदर मेकअप लगा है जो आमिर ने किया हैं.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए इरा ने लिखा, 'गेस करें मेरा मेकअप किसने किया. यह दिलचस्प है जब आपके पापा आपके पास आते है और दावा करते हैं कि वह आपके मेकअप को आपसे बेहतर कर सकते है ... और वह सही निकला. YouTube ट्यूटोरियल की आवश्यकता किसे है?
ये भी देखें :Kabhi Eid Kabhi Diwali: दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी Salman Khan और Aayush Sharma की जोड़ी
इरा आमिर की पहली पत्नी रीना की बेटी हैं. बाप-बेटी का फ्रेंडली रिलेशन है. इस बात की झलक उनकी लेटेस्ट पोस्ट से ज़ाहिर भी होता है.