Imtiyaz Ali and Anurag Kashyap: अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए जाने जाने वाले इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने अनुराग कश्यप को लेकर बात की. लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में इम्तियाज ने ये भी कहा कि अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के कहने पर 'ब्लैक फ्राइडे' (Black Friday) करना मेरी गलती थी.
इम्तियाज अली ने अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे में याकूब मेमन का किरदार निभाया था. इम्तियाज ने बताया कि मैंने 'ब्लैक फ्राइडे' का पहला सीन लिखा था, हम वास्तव में एक-दूसरे के काम में शामिल होते थे. मुझे नहीं पता कि वह क्या सोच रहे थे जब उन्होंने मुझे याकूब मेमन की भूमिका निभाने के लिए कहा.
आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह उसकी जिद थी, वो मुझे शर्मिंदा करना चाहता था. उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं आपके लिए जान दे सकता हूं, आप मेरे लिए रोल नहीं कर सकते.' उन्होंने मुझसे इतनी भावुकता के साथ सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि आख़िरकार, वह एक संघर्षरत अभिनेता हैं (हँसते हुए). वह उस समय भी अभिनय कर रहे थे. '
जबकि यह इम्तियाज ही थे जो अनुराग को निर्देशित करने वाले थे, जब अनुराग ब्लैक फ्राइडे में एक भूमिका के लिए फिल्म निर्माता के पास आए तो स्थिति बदल गई.
ब्लैक फ्राइडे में उपस्थित होने के अपने अनिच्छुक निर्णय के बारे में बोलते हुए, इम्तियाज ने कबूल किया, 'जब वे छोटे होते हैं तो हर कोई गलती करता है. मैंने उसकी बात सुनने की गलती की. हमने काफी समय साथ बिताया. हम एक ही बिल्डिंग में साथ रहते थे. मैंने ब्लैक फ्राइडे का पहला दृश्य लिखा था, हम वास्तव में एक-दूसरे के काम में शामिल होते थे. मुझे नहीं पता कि वह क्या सोच रहे थे जब उन्होंने मुझे याकूब मेमन की भूमिका निभाने के लिए कहा. मुझे लगता है कि यह उसकी जिद थी, वो मुझे शर्मिंदा करना चाहता था.
फिल्म मेकर ने आगे कहा कि मैंने पहली बार कोई पोर्टफोलियो तब देखा जब अनुराग ने मुझे अपना पोर्टफोलियो दिखाया. मुझे नहीं पता था कि मैं एक दिन निर्देशक बनूंगा और बहुत सारे पोर्टफोलियो देखूंगा लेकिन मैंने जो पहला पोर्टफोलियो देखा वह अनुराग का था. उनको जब पता चला था कि मैं एक टीवी शो की प्रोडक्शन टीम का हिस्सा था जिसकी शूटिंग डीयू में होने वाली थी. पहला व्यक्ति जो मेरे पास रोल मांगने आया था, वह अनुराग था.
इम्तियाज ने कहा, वह हंसराज कॉलेज में थे, मैं हिंदू कॉलेज में था. उसने मुझे मेरे हॉस्टल में पाया और मुझे अपना पोर्टफ़ोलियो दिखाया. मुझे ऐसा लगा जैसे यह आदमी अपने काम को लेकर इतना गंभीर है कि उसने हर एंगल से इतनी सारी तस्वीरें क्लिक कीं.'
ये भी देखें: मैच देखने गई एक्ट्रेस Urvashi की खुशी बदली गम में, 24 कैरेट गोल्ड के IPhone के लिए किसके पास लगाई गुहार?