एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) 1 अग्स्त 2023 को बेटे को जन्म दिया था. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में बेबी डिलीवरी के बाद होने वाला डिप्रेशन यानी पोस्टपार्टम डिप्रेशन के अपने अनुभव के बारे में बात की और इस बात पर जोर दिया कि यह एक ऐसी चीज है जिसके लिए कोई भी पूरी तरह से तैयार नहीं हो सकता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए इलियाना ने कहा कि उनके घर पर एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम था और डॉक्टरों की एक टीम थी जो उनकी अच्छी देखभाल करती थी. उन्होंने कहा कि वह अभी भी डिलीवरी के बाद के डिप्रेशन से गुजर रही हैं और वह आभारी हैं कि उनके पास एक शानदार पार्टनर है.इलियाना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके पार्टनर माइकल बहुत अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें माइकल को समझाने की जरूरत नहीं है. माइकल उन्हें ब्रेक लेने देते हैं और जब वह काम पर आती हैं तो वह बेटे की देखभाल करते हैं.
इलियाना ने आगे अपनी परेशानी भी जाहिर की जब लोग उनके प्रिय लोगों के बारे में नकारात्मक बातें कहते हैं.
इंटरव्यू में इलियाना ने कहा कि मुझे नवंबर, 2022 में प्रेग्नेंसी का पता चला था. बीता साल प्रेग्नेंसी और फिर अमेरिका में शिफ्ट होने के साथ कब बीत गया, पता ही नहीं चला. उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां की शुक्रगुजार हूं, जो उस समय मेरे साथ थीं. उनके बिना यह सब संभव ही नहीं पाता. मेरी प्रेग्नेंसी भी आसान नहीं थी. मुझे बस डॉक्टरों ने आराम करने को कहा था. मां साथ न होती तो मैं कुछ न कर पाती.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मां बनने के बाद आपकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. आपके जीवन में खुशहाली के साथ-साथ कई सारे तनाव भी आते हैं. हालांकि, मेरे लिए यह तनाव कोई नया नहीं था. इस दौरान मुझे अपने बेटे की याद आ रही थी. यह कहते हुए शायद लोग मुझे बेवकूफ कहेंगे, लेकिन मेरा बेटा दूसरे ही कमरे में था. इसके बावजूद मुझे उसकी याद आ रही थी.
इलियाना ने अपनी शादी को लेकर कहा कि कुछ चीजें रहस्य ही रहनी चाहिए. मुझे बड़ा बुरा लगा था, जब लोग मेरे साथ-साथ मेरे परिवार और माइकल के बारे में अनाप-शनाप बोल रहे थे. मैं खुद के बारे में गलत सुन सकती हूं, लेकिन अपने परिवार के बारे में नहीं.
ये भी देखें: Katrina Kaif ने 'Tiger 3' में जोया के रोल को बताया दमदार, कहा- रोल निभाने में मजा आया था