इलियाना डिक्रूज़ (Ileana D'Cruz) जिन्हें हाल ही में फिल्म 'दो और दो प्यार' में देखा गया था. अब एक्ट्रेस ने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में बताया है कि बॉलीवुड में उन्हें उनके काम को लेकर कोई खास क्रेडिट नहीं दिया गया है.
उनका कहना है कि उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत काम किया है लेकिन उनके काम पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने इस पर भी बात कि आखिर बॉलीवुड फिल्में करने से उन्हें साउथ इंडस्ट्री से फिल्मों के ऑफर मिलने बंद हो गए.
इलियाना ने अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी' से डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा थीं. हालांकि इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि बॉलीवुड में फिल्म की तो लोगों को यह गलतफहमी हो गई की इलियाना अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए तैयार नहीं हैं.
बॉलीवुड में अपनी 'शिफ्टिंग' की इस धारणा को समझाते हुए, इलियाना ने शेयर किया, 'बॉलीवुड की फिल्में करने का मतलब यह नहीं कि मैं बॉलीवुड में शिफ्ट हो रही हूं मैं बस एक हिंदी फिल्म कर रही थी क्योंकि मुझे कहानी के तौर पर 'बर्फी' बहुत पसंद थी. उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सोचा था कि यह एक असामान्य फिल्म थी इसलिए इसे छोड़ना बेवकूफी होगी.'
इलियाना का कहना है कि बॉलीवुड की तरफ रुख करने से लोगों को लगा की वह अब साउथ फिल्में करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखती हैं, जबकि ऐसा नहीं था. बजाए इसके उन्हें साउथ फ़िल्म के ऑफर मिलना बंद हो गए. इसी के साथ एक्ट्रेस ने कहा कि बॉलीवुड में इतनी फिल्में करने का बावजूद भी उनके टैलेंट को क्रेडिट नहीं दिया गया.
वहीं वर्क फ्रन्ट की बात करें तो इलियाना को हाल ही में प्रतीक गांधी और विद्या बालन के साथ 'दो और दो प्यार' में देखा गया है. साल 2023 में इलियाना ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया है.
ये भी देखें : Aryan Khan की डेब्यू सीरीज 'Stardom' की शूटिंग Mona Singh संग गोवा में हुई शुरू, कब तक होगी रिलीज?