Ileana D'Cruz: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर पहले ही चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं अब एक्ट्रेस इलियाना के नए इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
दरअसल, इलियाना डिक्रूज ने प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार अपने बॉयफ्रेंड की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.
इलियाना ने लिखा, 'प्रेग्नेंट होना एक खूबसूरत आशीर्वाद है, मुझे नहीं लगता था कि इतनी भाग्यशाली हूं कि इस पल को जी पाऊं. मैं ये बयां नहीं कर सकती हूं कि अपने अंदर एक जिंदगी को बढ़ते हुए महसूस करना कितना प्यारा एक्सपीरियंस है. कई दिन मैं सिर्फ अपने बंप को बढ़ते हुए देख हैरान होती हूं. मैं तुमसे जल्द मिलूंगी. और फिर कुछ दिन ऐसे होते हैं जो बहुत मुश्किल होते हैं...'
एक्ट्रेस लिखा, 'कोशिश कर रही हूं कि यह खुशी से भरा रहे. लेकिन कभी थक जाती हूं तो उम्मीद छोड़ देती हूं. फिर आंसू आ जाते हैं, गिल्ट होता है और फिर एक आवाज मेरा सिर नीचे कर देती कि मुझे शुक्रगुजार होना चाहिए. रोना नहीं चाहिए, मुझे मजबूत होना चाहिए. कैसी मां बनूंगी अगर मजबूत नहीं होउंगी. मुझे नहीं पता कैसी मां बनूंगी. मुझे सच में नहीं पता. सिर्फ इतना पता है कि मैं इस छोटे इंसान से बहुत प्यार करती हूं जो अभी तक बाहर नहीं आया है और मुझे लगता है कि सिर्फ यही काफी है.
डिक्रूज ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'और जब मैं उन दिनों में खुद से सख्त होती हूं, तब यह प्यारा शख्स मेरे लिए चट्टान बनता है. जब मैं टूटती हूं तो वह मुझे संभालता है मेरे आंसू पोंछता है और जोक्स सुनाकर मेरी हंसी लौटाता है. फिर कभी सिर्फ गले लगा लेता है, जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरुरत होती है. और फिर कुछ भी इतना मुश्किल नहीं लगता है.'
इलियाना के पोस्ट को मलाइका अरोड़ा और नरगिस फाखरी समेत कई सेलेब्स ने काफी पसंद किया है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आप सुपर मॉम होगी, क्योंकि आप वंडरफुल ह्यूमन बींग हो...दुनिया आपको पाकर खुश है...आप बहुत सुंदर हैं'.
बता दें कि इलियाना ने 18 अप्रैल 2023 में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. अभी एक्ट्रेस की शादी नहीं हुई है और उन्होंने अपने पार्टनर की पहचान भी सीक्रेट रखी हुई है, एक वक्त था जब इलियाना का नाम फोटोग्राफर एंड्रू के साथ जुड़ा था,फिर कटरीना कैफ के भाई Sebastien Laurent Michel के साथ भी अफेयर की खबरें आई थीं.
ये भी देखें: 18 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे Karan Deol और Drisha Acharya, संगीत से लेकर मेहंदी में मचेगी धूम