IFFI 2023: 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 28 नवंबर को गोवा में समापन हो गया है. समापन समारोह में 'एंडलेस बॉर्डर्स' ने बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता. 'पंचायत 2' को बेस्ट वेब सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया . कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को उनकी फिल्म 'कंतारा' में के लिए 'विशेष जूरी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. जबकि हॉलीवुड आइकन माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
महोत्सव में 25 फीचर फिल्म और 20 लॉन-फीचर फिल्म समेत 270 अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्में दिखाई गईं. महोत्सव के समापन समारोह के दौरान, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने हॉलीवुड आइकन माइकल डगलस को 2023 सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया.
सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धन्यवाद देते हुए डगलस ने कहा, 'आज जो कुछ भी हमारे विश्व में चल रहा है उसके बीच ये महोत्सव फिल्म निर्माण के जादू की याद दिलाता है. सिनेमा उन चुनिंदा माध्यमों से से एक है, जिसके पास हमें एकजुट करने और परिवर्तित करने की शक्ति है.'
उन्होंने कहा, 'सिनेमा लोगों को हंसा, रुला या आनंद से भर सकता है और हमारी मानवता को साझा करता है. आज हमारे सिनेमा की वैश्विक भाषा पहले के मुकाबले और ज्यादा सार्थक हो गई है.'
विनर्स की लिस्ट
बेस्ट एक्टर: फिल्म एंडलेस बॉर्डर के लिए पौरिया रहीमी
बेस्ट एक्ट्रेस: फिल्म 'पार्टी ऑफ फूल्स' के लिए मेलानी थिएरी
बेस्ट निर्देशक: फिल्म 'ब्लागाज लेसन्स' के लिए स्टीफन कोमांडेरेव
निर्देशक की बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म: फिल्म 'व्हेन द सीडलिंग्स ग्रो' के लिए रेगर आजाद काया
एफएफआई आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पदक: ड्रिफ्ट
सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार: माइकल डगलस
ये भी देखें : Animal : CBFC ने मेकर्स से क्लोज़-अप स्टीमी सीन हटाने को कहा, हिंदी शब्द पर भी जताया एतराज