सलमान खान (Salman Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil Chuke Sanam) को आज, 18 जून, 2024 को 25 साल हो गए है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनने वाली रोमांटिक ड्रामा आज भी लोगों के दिल में हिट है.
वहीं इस खास मौके पर संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन ने फिल्म के सेट से एक बीटीएस अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए प्रोडक्शन ने अपने कैप्शन में लिखा, 'प्यार, हंसी और विरासत के 25 साल का जश्न! 'हम दिल दे सनम' की मेकिंग के पीछे की एक झलक.'
बता दें कि राष्ट्रशायर झावेरचंद मेघानी के नाटक 'शीतल ने कठे' पर आधारित यह फिल्म एक न्यूली मैरिड कपल की कहानी बताती है जिसकी पत्नी किसी और से प्यार करती है. जिसके बाद उसका पति उसे उसके प्रेमी से मिलवाने का फैसला करता है.
हालांकि 'हम दिल दे चुके सनम' को पद्मनी कोलापुरी, अनिल कपूर और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म वो साथ दिन की रीमेक भी कहा जाता है. इस फिल्म को गुजरात और और बुडापेस्ट, हंगरी में शूट किया गया. 18 जून 1999 को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इस फिल्म ने कई नेशनल अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड जीते.
ये भी देखें : 'De De Pyaar De' 2 में एक साथ नजर आएंगे Ajay Devgn और R. Madhavan?