बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर की गई फायरिंग की जांच में एक नया मोड़ सामने आया है. घटना से जुड़े मामले में चल रही जांच के बीच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लिया है. क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (LOC) जारी करने की मांग की है.
बता दें कि अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी एक फैसबुक पोस्ट शेयर कर ली थी. तब से मुंबई पुलिस उसकी तलाश में लग गई है. इससे पहले मंगलवार को इस केस में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच के दौरान गुजरात की तापी नदी से दो पिस्तौल, तीन मैगजीन और 13 गोलियां बरामद कीं थी.
14 अप्रैल को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की घटना के संबंध में दो आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को 16 अप्रैल को गुजरात के भुज शहर के पास से गिरफ्तार किया गया था. यह गिरफ्तारी मुंबई और कच्छ पुलिस टीमों के प्रयास के बाद हुई थी. पूछताछ के दौरान, आरोपीयों
ने खुलासा किया कि उन्होंने मुंबई से भागने के बाद भुज जाते समय एक रेलवे पुल से हथियारों को तापी नदी में फेंक दिया था.
जांच में ये भी खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी बिश्नोई भाई के इशारे पर काम कर रहे थे. त्रों के मुताबिक, जांच में पता चला कि अनमोल बिश्नोई इंटरनेट कॉलिंग के जरिए सागर पाल और विक्की गुप्ता के सीधे संपर्क में था. दोनों आरोपियों को शूटिंग के लिए पहले ही 1 लाख रुपये दी गई थी. और काम पूरा होने के बाद 3 लाख रुपये और प्राप्त करने का वादा किया गया था.
ये भी देखिए: दिवंगत Irrfan Khan के बेटे Babil Khan ने किया चौंकाने वाला पोस्ट, एक्टर ने फैंस की बढ़ाई चिंता