Chiranjeevi, Ram Charan, Nagarjuna, Rana Daggubati grace Sharwanand’s engagement ceremony: तेलुगू एक्टर शरवानंद (Sharwanand) इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियो में हैं. वो अब अपने जीवन के नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं. शरवानंद ने यूएस की एक लड़की रक्षिता के साथ सगाई कर ली है. दोनों की सगाई में साउथ इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी शिरकत की. उनकी सगाई की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वा.रल हो रही हैं.
सुपरस्टार नागार्जुन अपनी वाइफ के साथ पार्टी में शामिल हुए. एक्टर राम चरण अपनी पत्नी के साथ सगाई में पहुंचे थे. इस दौरान राम चरण ने पोज दिए. इसके अलावा चिरंजीवी, एसएस कार्तिकेय, नितिन, अदिति राव हैदरी, राणा दग्गुबाती और सिद्धार्थ समेत कई स्टार्स पार्टी की रौनक बढ़ाने पहुचें थे. स्टार्स की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
शारवानंद की बात करें तो एक्टर ने 2004 की फिल्म 'ऐधो तारीखू' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.
ये भी देखें : Karan Johar ने 'Pathaan' के 100 करोड़ के कलेक्शन पर दी प्रतिक्रिया, 'प्यार हमेशा नफरत..'