एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल में ही बॉलिवुड में हो रहे पॉलिटिक्स पर खुलकर बात की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस भारत आई हुईं हैं. उन्होंने हाल में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन समारोह में शामिल हुई. समारोह में करण जौहर (Karan Johar) समेत कई दिग्गज फिल्मी सितारों ने शिरकत की थी.
समारोह के दौरान जैसे ही प्रियंका और करण आमने सामने आएं तो सभी की निगाहें उनपर टिकी थी. हालांकि दोनो बेहद दोनों गर्मजोशी से एक- दूसरे को गले लगाते नजर आएं. करण ने तो प्रियंका का हाथ पकड़े रखा. दोनों ने खूब बातें कीं. हंसी-मजाक किया. इस बीच दोनों के बीच किसी भी तरह की तकरार देखने को नहीं मिली.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि बॉलीवुड की गंदी पॉलिटिक्स की वजह से उन्हें बॉलीवुड छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. इसके बाद कंगना रनौत ने फिल्म मेकर करण जौहर पर कई आरोप लगाए और दावा किया कि करण ने ही प्रियंका को बैन कर दिया था इस वजह से ही उन्हें देश छोड़ना पड़ा था.
ये भी देखिए: Ajay Devgn की फिल्म 'Bholaa' की कमाई में आई भारी गिरावट, मेकर्स के उम्मीदों पर पानी फेर रहा कलेक्शन्स