एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कोई... मिल गया' (Koi… Mil Gaya) को 20 साल पूरे हो गए है. फिल्म में एक्टर के शानदार एक्टिंग की सबने खुब तारीफ की थी. हाल में ही एक्टर ने फिल्म को लेकर मीडिया में बात की है. साथ उन्होंने खुलासा किया कि अगर वे एक्टर नहीं होते तो अपने करियर के तौर पर क्या चुनते. साथ ही उन्होंने बताया कि बचपन में वह आज जो है उससे काफी अलग थे.
ऋतिक ने कहा कि, 'ईमानदारी से कहूं तो, मैं हमेशा से एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहता था. लेकिन फिर मैं एक्टर बन गया.' फिर जब उनसे पूछा गया कि अंतरिक्ष यात्री बनने की इच्छा के पीछे क्या प्रेरणा थी, तो रितिक ने कहा, 'मैं अंतरिक्ष के रहस्य से बहुत रोमांचित था.' इस पर राकेश रौशन ने कहा, 'तो मैंने उसे यहां रखा और मुझे अंतरिक्ष से जादू मिल गया.'
बता दें कि 'कोई... मिल गया' 2003 में रिलीज़ हुई थी. इसके साथ ही मेकर्स फिल्म को एक बार फिर देशभर के सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो ऋतिक को आखिरी बार 'विक्रम वेधा' में सैफ अली खान और राधिका आप्टे के साथ देखा गया था. एक्टर जल्द ही 'फाइटर' में दिखाई देंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी लीड रोल में हैं. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जो जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा उनके पास कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'वॉर 2' भी है.
ये भी देखिए: Zeenat Aman ने Dharmendra को बताया अपना फेवरेट को- स्टार, बोली- उनमें कोई दिखावा नहीं था