बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ फ्रांस की खूबसूरत लोकेशंस में डिनर डेट का लुफ्त उठाते नजर आए. ऋतिक की कजिन पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने हॉलिडे की एक तस्वीर शेयर की है.
शेयर की गई तस्वीर में ऋतिक, सबा, पश्मीना और उनके भाई ईशान कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. पश्मीना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'माई फेवरेट.'
इससे पहले क्रिसमस से एक दिन पहले ऋतिक ने सबा, अपने बेटों हरेन-हृदान, पश्मीना और ईशान के साथ बर्फीले पहाड़ों पर मस्ती करते हुए फोटो शेयर की थी. जिसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा था, 'मेरी क्रिसमस, सुंदर लोग.'
ऋतिक रोशन, सबा के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर चुके हैं. एक्टर जल्द ही सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ दिखाई देंगे.
ये भी देखिए: एक्टर Ashish Vidyarthi ने फिल्मों के बायकॉट के बारे में की बात, कहा- अगर आप खुद से नाराज हैं तो...