एक्टर से फिल्म निर्माता बने राकेश रोशन (Rakesh Roshan) हाल ही में रियलिटी शो इंडियन आइडल में पहुंचे थे. जहां उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फर्स्ट बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'कहो न प्यार है' के बारें में बात कि कैसे ऋतिक को फिल्म में कास्ट किया था.
राकेश ने शो के दौरान कहा, 'फिल्म 'कोयला' के बाद मैं अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर तैयारी करा रहा था और इस रोमांटिक फिल्म में मुझे एक नए चेहरे की जरूत थी.' उन्होंने आगे कहा, 'ऋतिक बड़ा हो रहा था और मैंने उसे कास्ट करने के बारें में सोचा, लेकिन डॉक्टरों ने कहा था कि ऋतिक खराब स्वास्थ्य के कारण इम्प्रेसिव बॉडी नहीं बना सकते हैं, क्योंकि वह बहुत दुबला-पतला था, डॉक्टरों ने बताया था आप कभी अपनी फिजिक नहीं बना सकते, आप डांस नहीं कर सकते क्योंकि आपके स्पाइनल कॉर्ड में प्रॉब्लम है.
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन ऋतिक ने इन सभी मिथक को तोड़ दिया उन्होंने किताबों के साथ वर्कआउट करना शुरू किया और धीरे-धीरे किताबों के साथ वह डंबल्स तक आ गए फिर उन्होंने अपनी फिजिक बनाई,' बता दें, साल 2000 में आई फिल्म 'कहो न प्यार है' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी.
ये भी देखें : Samantha Ruth Prabhu को फैन ने दी डेटिंग की सलाह, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब