सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को हाल में ही अपनी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद (Saba Azad) संग मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के भव्य उद्घाटन समारोह में देखा गया था. समारोह से एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें ऋतिक अपने हाथ में अपनी लेडी लव सबा की हील्स पकड़े नजर आ रहे हैं.
फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर सबा संग NMACC इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में ऋतिक कमरे में सबसे पीछे खड़े होकर किसी से बात कर रहे हैं. उन्होंने सबा की बेज हील्स हाथ में पकड़ी हुई थी. इवेंट के दौरान ऋतिक काले रंग के कुर्ता- पजामा में दिखें तो वहीं सबा ने लाल रंग का फ्यूज़न गाउन पहन रखा था.
ये भी देखिए: Vivek Oberoi ने Salman Khan के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस को याद किया, बॉलीवुड के डार्क साइड पर की खुलकर बात