कई विज्ञापन में नजर आ चुके एक्टर अनुज सैनी (Anuj Saini) डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की अपकमिंग फिल्म 'गांधी और गोडसे' (Gandhi Aur Godse) में डेब्यू कर करने वाले हैं. हाल ही हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान उनसे जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काम करने के अनुभव को लेकर पूछा गया?. जिनके साथ अनुज ने कई विज्ञापनों में काम किया है.
अनुज ने बताया, 'मैंने एक बार आलिया के साथ एक ऐड शूट किया था. वो स्कूटी चला रही थी और मैं पीछे बैठा था. लेकिन पूरे समय, उन्होंने मुझसे लगातार पूछा कि क्या मैं ठीक हूं?.' अनुज ने आगे कहा, 'फिर मैंने जान्हवी के साथ एक ऐड शूट किया और ब्रेक के दौरान हम एक ही कमरे बैठे थे. उस वक़्त कोई धर्मा प्रोडक्शन का व्यक्ति उनसे मिलना आया था. लेकिन उन्होंने मुझे भी बुलाकर उस व्यक्ति से मिलवाया जो की यह इतना जरुरी नहीं था. बस हां मैं इतना कह सकता हूं कि आलिया और जहान्वी डाउन टू अर्थ हैं.'
बता दें, 'गांधी और गोडसे' राजकुमार संतोषी की बेटी का भी डेब्यू है जो अनुज के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। इसके आलावा अनुज ने इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर होने के तौर पर शेयर किया कि, 'आउटसाइडर को इंडस्ट्री में कई कठनाइयों का सामना करना पड़ता है. एक बाहरी व्यक्ति के रूप में आपको अपने बैठने की व्यवस्था करने में बहुत समय लग जाता है कभी-कभी सालों लग जाते हैं.'
ये भी देखें : 'Yeh Jawaani Hai Deewani' फ़ेम एक्ट्रेस Evelyn Sharma ने की अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट
उन्होंने आगे कहा, 'मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं लेकिन यहां बहुत कॉम्पिटिशन है और हर कोई सुपर टैलेंटेड है.' बता दें, फिल्म 'गांधी और गोडसे' 26 जनवरी को रिलीज होगी.