मशहूर रैपर हनी सिंह (Honey Singh) इन दिनों अपनी नई म्यूजिक एल्बम 'हनी 3.0' (Honey 3.0) के कमबैक के साथ एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं. हनी सिंह के खिलाफ मुंबई के BKC पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज (FIR Against Honey Singh) हुई है, जिसमें उनपर किडनैपिंग सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
ANI के मुताबिक, हनी सिंह के खिलाफ एक बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक विवेक रमन ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में हनी सिंह के खिलाफ किडनैपिंग, बंधक बनाकर रखने और मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं. इस शिकायत में हनी सिंह के कुछ साथियों के नाम भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस इवेंट कंपनी ने यो यो हनी सिंह Festivina प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम को पैसे के मुद्दे को लेकर 15 अप्रैल को कैंसिल कर दिया गया था. इसके कैंसिल होने से हनी सिंह और उनके साथियों ने गुस्से में ये कदम उठाया था.
विवेक ने इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. अभी इस पूरे मामले में हनी सिंह का रिएक्शन आना बाकी है.
ये भी देखें: Salman Khan को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, सपोर्ट में खड़ी Rakhi Sawant को दी गई वार्निंग