एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मच अवेटेड फिल्म 'हीरो नंबर 1' (Hero No 1) काफी सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) ने एंट्री मार ली है. वो टाइगर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. हालांकि, इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. इस फिल्म दो हीरोइन होने वाली है. पश्मीना के अलावा सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आने वाली हैं.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि प्रोजेक्ट में सारा और पश्मीना लीड एक्टर टाइगर के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर होंगी और पश्मीना टाइगर की लेडी लव के रोल में नजर आने वाली हैं. सूत्र ने आगे बताया कि ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होने वाली है.
'हीरो नंबर 1' 1997 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहीट फिल्म 'हीरो नंबर 1' का सीक्वल होगा. फिल्म में मेकर्स फ्रेस जोड़ी को बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2024 में लंदन में शुरू होगी.
खबर ये भी आ रही है कि टाइगर ने पहले ही एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर ली है जबकि सारा और पश्मीना अगले साल ही उनके साथ शूटिंग का हिस्सा होंगी. फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति कर रहे हैं. टाइगर ने भगनानी के प्रोडक्शन के साथ तीन फिल्में लाइन की है, जिसमें 'गणपत', बड़े मियां छोटे मियां' और 'हीरो नंबर 1' शामिल है.
ये भी देखिए: 'BIGG BOSS OTT 2' Grand Party: दोस्तों संग पार्टी में शामिल हुए Elvish Yadav, Pooja Bhatt ने भी की शिरकत