पॉपुलर स्क्रीनराइटर और निर्देशक फरहाद सामजी (Farhad Samji) डिज्नी+ हॉटस्टार पर अपना कॉमेडी शो 'पॉप कौन' (Pop Kaun) लेकर आ रहे हैं. यम प्रोडक्शन के बैनर तले बना यह शो कुछ इंट्रेस्टिंग कॉमेडी ड्रामा दिखाएगा.
निर्देशक ने अपनी आगामी कॉमेडी सीरीज के बारे में इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते उन्होंने यह सीरीज सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए बनाई है. उन्होंने कहा, 'कॉमेडी के क्षेत्र में कई फिल्में बनाने के बाद, मैं इस शैली के साथ एक अलग फॉर्मेट तलाशना चाहता था और कॉमेडी के सभी दिग्गजों को एक साथ लाना चाहता था क्योंकि मेरा विचार यह है कि पूरा परिवार इस फिल्म को एक साथ देखे.'
फरहाद को बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 2 और 3', 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. निर्देशक ने हाल ही में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को डायरेक्ट किया है.
ये भी देखें : Janhvi Kapoor की फैमली आउटिंग में शामिल हुए रयूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, पैपराजी को किया नजर अंदाज