सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को हाल में धमकी भरा पत्र मिला. इसके बाद से दोनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इस बीच सलमान को सोमवार को कलिना एयरपोर्ट पर पुलिस सिक्योरिटी देखी गई. कहा जा रहा है कि सलमान हैदराबाद अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गए हैं.
इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सलमान खान और सलीम खान के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी.
बता दें कि सलमान को सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की तरह मारने की धमकी दी गई थी. जानकारी के मुताबिक सलमान के पिता सलीम खान जब सुबह जोगिंग पर गए तो वहां, उन्हें बेटे सलमान के नाम से धमकी भरा एक पत्र मिला. इस खत में सलीम खान को भी जान से मारने की बात कही गई है. इसके बाद मुंबई (Mumbai) में बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली.
ये भी देखें : Salman Khan की जान को खतरा, सिंगर Sidhu Moosewala की तरह मारने की धमकी