द आर्चीज से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सुहाना खान (Suhana Khan) आज अपना 24वां बर्थडे मना रही है. इस मौके पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना को उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या, शनाया और नव्या नवेली ने सोशल मीडिया पर विश किया है.
विश करने वाले खास दोस्तों में अनन्या ने सुहाना के साथ IPL मैच के दौरान की फोटो शेयर करते हुए बर्थडे गर्ल को सबसे खास बताया. वहीं सुहाना की लंबे समय से दोस्त रही नव्या नवेली नंदा और शनाया ने सुहाना की फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया.
सुहाना की बचपन की दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सुहाना के साथ इंडियन प्रीमियर लीग मैच की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें अनन्या ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी सबसे अच्छी गर्ल को जन्मदिन की शुभकामनाएं! पूरी दुनिया में तुम्हारे जैसा कोई नहीं है. आई लव यू सूजी . यह तस्वीर उस समय की है जब हम सबसे ज्यादा खुश हैं और वही कर रहे हैं जो हमें सबसे ज्यादा पसंद है (शैतान वाला चेहरा वाली इमोजी).'
22 मई 2000 को मुंबई में जन्मीं सुहाना खान ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से अपनी पढ़ाई की. फिर इंग्लैड में स्थित Ardingly College में एडमिशन लिया. यहां ग्रेजुएशन करने के बाद सुहाना ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी ऑफ टिस्च स्कूल ऑफ द आर्ट्स अटैंड किया.
'द आर्चीज' के बाद सुहाना की अगली फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं. अब वो अपने पापा शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी. इस फिल्म में शाहरुख कान डॉन की भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी देखें: मनीषा कोइराला ने UK PM ऋषि सुनक से की मुलाकात, बोली- मैं रोमांचित थी और...