फेमस एक्टर जुनियर NTR आज अपना 41वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर प्रोडक्शन हाउस माइथ्री ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर बताया फिल्ममेकर प्रशांत नील, जूनियर NTR के साथ काम करने वाले हैं. इस फिल्म का फिलहाल नाम 'NTR31'रखा गया है.
पोस्ट में मैन ऑफ मासेस कहे जाने वाले एक्टर जुनियर NTR का जन्मदिन विश करते हुए बताया है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरु हो जाएगी. इस खबर को बाद एनटीआर के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.
नील ने फिल्म का नाम तय न होने के कारण फिल्म का तब तक नाम 'NTR31' रखा है और बताया है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरु हो जाएगी. अब इस गुडन्यूज ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. फिलहाल नील फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल टच देने में बिजी है.
बता दें कि प्रशांत नील अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार केजीएफ का निर्देशन कर चुके हैं,अब जुनियर एनटीआर के साथ धमाल मचाने के लिए अपनी कमर कस ली है.
बता दें कि जूनियर NTR इन दिनों ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म वॉर 2 में बिजी हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. साथ ही उनके हाथ में अभी फिल्म देवरा पार्ट 1 भी है, जिसमें उनके साथ एक्टर सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं.
इस फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं. फिल्म के स्टार्स की बात करे तो 'देवरा' में प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको भी शामिल हैं. इसका निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एन टी आर आर्ट्स के बैनर तले सुधाकर मिक्कीलिनेनी, कोसाराजू हरिकृष्ण और नंदामुरी कल्याण राम द्वारा किया जा रहा है.
अनिरुद्ध रविचंदर अपने संगीत से फिल्म को सजाने वाले हैं, सिनेमेटोग्राफी आर रत्नावेलु द्वारा किया जा रहा है और एडिटिंग ए श्रीकर प्रसाद द्वारा की जा रही है. यह फिल्म 10 अक्टूबर, 2024 को नाटकीय रूप से रिलीज़ होने के लिए तैयार है.
शूटिंग में एक्टर के बिजी रहने के बावजूद, 'RRR' स्टार ने काम से छुट्टी ले ली और वह 13 मई को लोकसभा 2024 चुनाव में अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद पहुंचे. एनटीआर, जो आज 20 मई को 41 वर्ष के हो गए, हाल ही में हैदराबाद हवाई अड्डे पर देखा गया, जहां वह अपनी पत्नी प्रणति नंदमुरी के साथ पहुंचे. दोनों ने मैचिंग कैजुअल ब्लैक आउटफिट पहना था.
ये भी देखें: टीवी एक्टर Arjun Bijlani का क्रेडिट कार्ड हुआ हैक, 7 से 8 बार के ट्रांसक्शन में उड़े इतने पैसे