हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैरिसन फोर्ड (Harrison Ford) ने हाल में ही दिवंगत दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) को याद करते हुए उनकी तारीफ की है. बता दें कि 1984 में आई फिल्म इंडियाना जोन्स एंड द टेम्पल ऑफ डूम में दोनों ने एक साथ काम किया था. फिल्म में अमरीश पुरी ने पुजारी के रुप में मोला राम की भूमिका निभाई थी. उनके इस दमदार रोल के लिए हैरिसन ने उनकी सराहना भी की और फिल्म का सबसे बेहतरीन रोल बताया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए 80 वर्षीय हैरिसन फोर्ड ने कहा कि वह एक अद्भुत और आकर्षित व्यक्ति थे. उस किरदार जैसा कुछ नहीं था जो उन्होंने हमारी फिल्म में निभाया था. मैं वास्तव में उनकी तारीफ करता था और उनके साथ काम करने को लेकर खूब एंजॉय किया. हमने साथ में अच्छा समय बिताया था.
बता दें कि 22 जून को अमरीश पुरी का 91वां बर्थ एनिवर्सरी है. उन्हें 'मिस्टर इंडिया', 'विश्वात्मा' और 'त्रिदेव' जैसी फिल्मों में अपने निगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं. 2005 में 72 वर्ष की आयु में मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था.
ये भी देखिए: Kartik Aryan का भाया लड़कियों को उनका यह अंदाज, Kiara Advani को पहनाया अपने हाथ से सैंडल