करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने सोमवार को अपने इंस्टा हैंडल से सिबलिंग डे के मौके पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर 90 के दशक की है जिसमें करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर साथ नजर आ रही हैं.
इस अनदेखी तस्वीर में करिश्मा ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा, 'हमेशा एक-दूसरे के साथ.' एक्ट्रेस की इस पोस्ट उनके फैंस कॉमेंट्स किया. एक फैन ने करिश्मा के लिए लिखा, 'आप करीना से छह साल बड़ी हैं और अब भी उनसे छोटी दिखती हैं.'
दूसरे ने लिखा, 'मेरी फेवरेट गर्ल्स.'. वहीं रिद्धिमा कपूर ने भी सिबलिंग डे को सेलिब्रेट करते हुए अपने इंस्टा स्टोरी पर अपने भाई बहनों के साथ एक कोलार्ज शेयर किया है.
ये भी देखें : Arshi Khan पानी की कमी की वजह से हुईं बेहोश, फ्रेंड ने अस्पताल में कराया भर्ती