'रंगीला गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की उन शख्सियतों में से हैं जिन्होंने बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम शुरू किया और फिर बाद में बड़े परदे पर जबरदस्त धमाल मचाया.
उर्मिला ने हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम जैसी भाषाओं में काम किया और अपने हुनर के दम पर सर्वश्रेष्ठ अवार्ड भी जीते. भूत, पिंजर, रंगीला जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से उन्होंने ऑडियंस के दिलों पर राज किया.
यूं तो उर्मिला काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं मगर उनकी शानदार फिल्मों और बेहतरीन परफॉरमेंस को देखकर हम उन्हें आज भी याद करते हैं. तो चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं उनकी यादगार फिल्में.
ये भी देखें - Mahaan Trailer : सुपरस्टार विक्रम की ‘महान’ का ट्रेलर रिलीज, पहली बार बेटे के साथ स्क्रीन करेंगे शेयर
चमत्कार (1992)
1992 में बनी फिल्म चमत्कार उर्मिला के लिए एक बड़ा ब्रेक साबित हुई. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान लीड रोल में थे. इनके अलावा फिल्म में शम्मी कपूर, नसीरुद्दीन शाह और मालविका तिवारी भी थे. फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म ब्लेकबियर्ड घोस्ट पर आधारित थी. फिल्म में उर्मिला के किरदार का नाम माया था.
रंगीला (1995)
फिल्म रंगीला से उर्मिला को वो पहचान मिली जिनकी उन्हें तलाश थी. इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में उर्मिला के साथ आमिर खान और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की और सात फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते.
कौन (1999)
1999 में आई फिल्म कौन एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म को रामगोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था और लिखा अनुराग कश्यप ने था. फिल्म में उर्मिला के साथ मनोज बाजपेयी लीड रोल में थे. फिल्म में उर्मिला ने ना केवल अच्छा काम किया बल्कि फिल्म की सफलता में सबसे बड़ी भागीदार भी बनीं.
प्यार तूने क्या किया (2001)
प्यार तूने क्या किया में उर्मिला के साथ फरदीन खान लीड रोल में थे. इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उर्मिला को सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक किरदार के फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नामित किया गया.
ये भी देखें - MTV Roadies से Rannvijay Singha की 18 साल बाद छुट्टी, अब ये मशहूर एक्टर करेंगे शो को होस्ट!
भूत (2003)
उर्मिला को सुपरस्टार बनाने वाले राम गोपाल वर्मा ने अपने करियर की ये दूसरी हॉरर फिल्म बनाई थी. उन्होंने इसमें अजय देवगन के साथ उर्मिला को कास्ट किया. बिना गानों वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म के लिए उर्मिला को कई तमाम पुरस्कार मिले.
एक हसीना थी (2004)
श्रीराम राघवन ने इसी फिल्म से डायरेक्शन में अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उर्मिला के साथ सैफ अली खान लीड रोल में थे. इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए उर्मिला को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामित किया गया.
पिंजर (2003 )
ये फिल्म उर्मिला के करियर की अन्य फिल्मों से अलग थी. फिल्म में मनोज बाजपाई जैसे बेहतरीन स्टार्स के साथ काम करते हुए अपनी अलग पहचान बनाना आसान बात नहीं थी. भारत के बंटवारे पर बनी इस फिल्म में उर्मिला ने सभी के साथ मिलकर इतनी स्ट्रोंग परफॉरमेंस दी थी कि इस फिल्म को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था.