Happy birthday Sonam Kapoor: एक्टर अनिल कपूर और सुनीता कपूर (Anil Kapoor and Sunita Kapoor) की बेटी सोनम कपूर ने 'रांझणा' (2013), 'खूबसूरत' (2014), 'पैडमैन' (2018), 'संजू' (2018), ' वीरे दी वेडिंग' (2018) और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' (2019) जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. उन्हें बायोपिक 'नीरजा' (2016) में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला.
सोनम अपनी फिल्मों के अलावा अपने दमदार अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. वह अपनी बहन और फिल्म निर्माता रिया कपूर के साथ स्टाइलिस्ट फैशन ब्रांड रीसन की भी मालिक हैं.
क्या आप जानते हैं सोनम कपूर अपने कॉलेज के दिनों में वेट्रेस के तौर परकाम करती थीं? सोनम ने कथित तौर पर अपने सभी खर्चों का भुगतान किया और कभी भी अपनी जरूरतों और लग्जरी लाइफ के लिए अपने पिता पर निर्भर नहीं रहीं.
सोनम ने 2005 में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ब्लैक' में संजय लीला भंसाली के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया. बाद में उन्हें रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म 'सांवरिया' में कास्ट किया गया, लेकिन केवल 40 किलो वजन कम करने के बाद.
बताया जाता है कि डायरेक्टर के साथ तनातनी के बाद सोनम को फिल्म से लगभग बाहर ही कर दिया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई के बाहरी इलाके कर्जत में फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हुई. हालांकि, भंसाली की बहन और अनिल कपूर के दखल के बाद सब कुछ सही हो गया.
'सांवरिया' ने भले ही दर्शकों को प्रभावित नहीं किया हो, लेकिन सोनम ने अपने दिल की सुनी और अब वह इंडस्ट्री की सबसे भरोसेमंद एक्ट्रेसस में से एक हैं.
सोनम कपूर अपने मुखर पर्सनेल्टी के लिए जानी जाती हैं. वो ब्रेस्ट कैंसर और LGBTQ के अधिकारों के लिए जागरूकता बढ़ाने का समर्थन करती हैं.
उन्होंने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की है, दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वायु है. सोनम कपूर जल्द ही 'ब्लाइंड' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी, ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसे उन्होंने 2020 में स्कॉटलैंड में शूट किया था.
ये भी देखें : LGBTQIA+ के बिजनेस में Ayushmann Khurrana ने इनवेस्ट कर दिखाया बड़ा दिल, लोग कर रहे हैं तारीफ