Happy birthday Shraddha Kapoor: एक्टर शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे की बेटी श्रद्धा कपूर अपनी खूबसूरत मुस्कान और शानदार एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती हैं. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है. 'हैदर' और 'एक विलेन' जैसी फिल्मों में गंभीर भूमिकाएं निभाने से लेकर 'एबीसीडी' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' जैसी फिल्मों में डांस मूव्स करने तक, श्रद्धा अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित करने में कभी असफल नहीं रहीं.
श्रद्धा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2010 में फिल्म 'तीन पत्ती' से की, जिसमें उन्होंने दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की. वो 2013 की फिल्म 'आशिकी 2' में अपने प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आईं.
अपने अभिनय के अलावा, श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वो अपने फैंस के लिए आए दिन पोस्ट शेयर करती रहती हैं. यहां देखिए उनकी कुछ मनमोहक पोस्ट्स.
ठुमके दिखाते बाप-बेटी
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके पिता, दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर को उनकी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के 'शो मी द ठुमका' पर डांस करते देखा जा सकता है. जब श्रद्धा ने उनसे पूछा, 'बापू, ठुमका लगा रहे हो', तो वह जवाब देते हैं, 'ठुमखा लगाया नहीं मारा जाता है.' क्लिप के आखिर में पिता-बेटी की जोड़ी सभी से 'मारो ठुमका' कहती है.
श्रद्धा ने पोस्ट के कैप्शन में लिता, '#मारो ठुमका... बेस्ट ठुमका मेरी कहानी पे जाएंगे.' श्रद्धा के 'बाघी' के सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ ने पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, 'लीजेंड'. एक्टर नील नितिन मुकेश ने पोस्ट के नीचे लाल दिल और गले लगाने वाले इमोजी बनाया.
श्रद्धा ने किया अपनी 'BAE' का खुलासा
श्रद्धा कपूर बेहद फूडी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह तरह-तरह के खानों का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. उसने क्लिप को कैप्शन दिया, 'खाना BAE है'
पापा का जन्मदिन मनाते हुए
शक्ति कपूर 3 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं और पिछले साल श्रद्धा ने अपने पिता के जन्मदिन के जश्न से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं थी. जिस खास चीज ने फैंस का ध्यान खींचा वह था केक, जिसमें क्राइम मास्टर गोगो की छोटी मूर्तियां थीं, जो 1994 की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में शक्ति का निभाया गया बेहद फेमस किरदार था. तस्वीरों में श्रद्धा के भाई सिद्धांत भी नजर आ रहे हैं.
आजी लता मंगेशकर के साथ थ्रोबैक तस्वीर
लता मंगेशकर की मृत्यु के कुछ दिनों बाद, श्रद्धा ने पुरानी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी. जिसके साथ उन्होंने प्रसिद्ध गायिका, उनकी 'आजी' को एक नोट समर्पित किया था. अपने नोट में, उन्होंने लिखा कि लता जी के अनमोल पलों को शेयर करना सम्मान की बात थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा - 'मैं आपके साथ कीमती पल शेयर करने के सम्मान को हमेशा संजो कर रखूंगी. मेरे सिर पर आपका हाथ, आपकी गर्म निगाहें, आपके प्रोत्साहन के प्यार भरे शब्द. आपकी सादगी, दिव्यता, उत्कृष्टता और कृपा के लिए धन्यवाद. वास्तव में अब तक का सबसे महान!'
आपको बता दें कि श्रद्धा के दिवंगत नाना, गायक पंडित पंढरीनाथ कोल्हापुरे, लता मंगेशकर के चचेरे भाई थे.
'बड़े हुए प्यार और लाड प्यार'
श्रद्धा ने नेशनल ब्रदर्स डे पर अपने भाइयों के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर कर बचपन के अनमोल पलों को याद किया. तस्वीरों में श्रद्धा अपने भाई और कजिंस के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.