Happy Birthday Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आज भले ही कामयाबी की बुलंदियों पर हो लेकिन ये बात भी जग जाहिर कि किंग खान ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल का सामना किया है.
अपने शुरुआती सफर में आर्थिक तंगी देखने वाले शाहरुख ने शिखर पर पहुंच कर भी बुरा दौर देखा है. लेकिन बावजूद इसके उनकी बादशाहत अब भी बरकरार है.
'रा.वन' बनाने के बाद झेली पैसों की तंगी
शाहरुख खान कहा जाता है कि रा.वन फिल्म बनाने में शाहरुख खान ने काफी पैसा खर्च किया था लेकिन फिल्म नहीं चली और शाहरुख का सारा पैसा डूब गया. उस वक्त शाहरुख खान को बड़ा नुकसान हुआ था और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें आर्थिक संकट से भी जूझना पड़ा था.
जब गुजरात में किया गया किंग खान का विरोध
एक इंटरव्यू के दौरान असहिष्णुता को लेकर बोलने पर शाहरुख को विरोध झेलना पड़ा था. गुजरात में जब उनकी फिल्म रईस की शूटिंग चल रही थी तब हयात रेजेंसी में शाहरुख की कार पर कुछ लोगों ने पथराव किया था. इतना ही नहीं उनका पुतला भी जलाया गया था.
एक के बाद एक फिल्में हुईं फ्लॉप
साल 2015 से 2018 का वक्त काफी खराब रहा. ये वो समय था, जब शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर 1 हिट फिल्म के लिए तरस रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी. साल 2015 में आई उनकी फिल्म 'दिलवाले' सेमी हिट रही, फिर 2016 को आई उनकी फिल्म 'फैन' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई, इसके बाद उनकी दो फिल्में लगातार सेमी हिट रही, जिसमें 'डियर जिंदगी (2016)' और 'रईस (2017)' शामिल थीं.
बेटे के जेल जाने पर लगा था झटका
2 अक्टूबर 2022 को एनसीबी ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. बेटे की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही शाहरुख तुरंत अपनी फिल्म 'पठान' की शूटिंग को छोड़ मुंबई वापस चले आए थे. इतना ही नहीं उनके करीबी लोगों ने बताया था कि इस दौरान शाहरुख ने खाना पीना छोड़ दिया था और वो खुद को काफी असहाय महसूस कर रहे थे. हालांकि बाद में आर्यन को जमानत और फिर ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल गई थी.
'पठान' से की शाहरुख ने दमदार वापसी
साल 2023 के शुरुआत में शाहरुख ने फिल्म 'पठान' से 4 साल बाद बड़े पर्दे पर ऐसी वापसी की कि सभी हैरान रह गए. रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इतना ही नहीं इसी साल 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'जवान' के जरिए शाहरुख ने अपना ही रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा, उन्होंने अपने करियर की सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली फिल्म दी.
अब फैंस किंग खान की अगली फिल्म डंकी की रिलीज का इतंजार कर रहे हैं जो इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. उम्मीद है कि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म से भी बॉक्स ऑफिस पर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर नई इबारत लिखेंगे.
ये भी देखें : Sunita Kapoor के घर सोलह शृंगार करके करवा चौथ की पूजा करने पहुंची बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस