'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 24 अप्रैल को 50 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर फैंस के अलावा बी-टाउन सेलेब्स ने भी सचिन को जन्मदिन की बधाई दी हैं.
एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने ट्विटर पर क्रिकेटर की पुरानी तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सचिन मैदान में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए भगवान को धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने लिखा, 'एक दिग्गज के लिए एक और मील का पत्थर जिसने लाखों युवाओं को अपने क्रिकेट के सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है. सचिन तेंदुलकर को 50वें जन्मदिन की बधाई. आपके उत्तम स्वास्थ्य, प्रसन्नता और समृद्धि की सदैव कामना करता हूं. हैप्पी बर्थडे सचिन'.
एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और सचिन की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'क्रिकेट के ऑल टाइम ग्रेट में से एक और वास्तव में खेल जगत को जन्मदिन की बधाई. सचिन तेंदुलकर आप न केवल एक प्रेरक खिलाड़ी हैं बल्कि एक महान पति, पिता और नागरिक भी हैं.'
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इंस्टाग्राम के जरिए सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सचिन की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'हमारे स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं. दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज, एक अद्भुत इंसान और साथी टॉरियन. आपकी तरह कोई नही है.'
एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी और सचिन की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, 'दुनिया को दीवाना बनाने वाले खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई'.