बॉलीवुड की एवर्ग्रीन ब्यूटी रेखा (Rekha) 10 अक्टूबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. 'सिलसिला' (Silsila), 'उमराव जान' (Umrao Jaan) और 'खूबसूरत' (Khubsurat) जैसी हिट फिल्में देने वाली रेखा, अपने फिल्मी करियर में कई चीजों को लेकर सुर्खियों में रही. 1990 में रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. लेकिन यह शादी महज 7 महीने से ज्यादा नहीं चल पाई, और एक दिन अचानक उनके पति ने आत्महत्या कर ली.
हालांकि रेखा ने दूसरी शादी तो नहीं की लेकिन उन्हें हमेशा प्यार की तलाश रही. 2006 में एक इंटरव्यू में रेखा ने 'मिस्टर राइट' ढूंढने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि, 'मैं इस बात से इंकार नहीं करती हूं. अगर मुझे कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाए जिसे मैं अपने फैंस के साथ शेयर कर सकती हूं तो शायद मैं अपना मन बदल लूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर मेरी लाइफ में ऐसा कोई व्यक्ति होता तो, मैं सारा ध्यान उस व्यक्ति पर लगा देती. मैं उसके लिए कपड़े निकालती, खाने का मेन्यू तैयार करती की आज दिन के लंच में क्या बनेगा? और मैं उन्हे खुद सर्व करती.'
रेखा और मुकेश के कोई बच्चें नहीं हुए, और वह बच्चें चाहती भी नहीं थी. ऐसा उन्होंने खुद इस इंटरव्यू में कहा था. उन्होंने कहा, 'मुझे काभी बच्चों की कमी नहीं महसूस हुई अगर मुझे बच्चें पैदा करने के लिए कोई बेस्ट आदमी भी मिल जाता तो शायद मैं अपनी और प्राथमिकताओं के साथ गलत करती.'
रेखा की अधूरी मोहब्बतें
कहा जाता है कि रेखा का पहला क्रश उनके को-एक्टर नवीन निश्चल रहें. नेशनल हेराल्ड इंडिया के एक आर्टिकल के मुताबिक, रेखा और विनोद मेहरा रिलेशनशिप में थे और दोनों ने एक दूसरे से शादी भी की थी. लेकिन विनोद की मां को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. यहां तक की विनोद की मां ने उन्हें अपने घर में प्रवेश भी नहीं करने दिया था.
इसके बाद रेखा की नजदीकियां दिग्गज स्टार जीवन के बेटे किरण कुमार के साथ बढ़ी. बात शादी तक जा पहुंची, लेकिन जीवन इस शादी के खिलाफ थे और एक बार फिर रेखा को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. हालांकि रेखा और अमिताभ बच्चन की मोहब्बत खूब परवान चढ़ी, लेकिन वहां भी उनकी मोहब्बत मुक्कमल न हो सकी.
ये भी देखें : Khatron Ke Khiladi 13 के ग्रैंड फिनाले में होगी इन दो सेलेब्रिटी खिलाड़ियों मे टक्कर, कौन होगा विनर