Happy birthday, Preity Zinta: प्रीति जिंटा 2000 के दशक में स्क्रीन पर सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक थीं और उन्होंने अपनी चुलबुली अदाओं और प्यारी-सी मुस्कान से दिल जीत लिया. अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा, प्रीति जिंटा ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन बोल्ड कदम उठाने के लिए भी जानी जाती हैं. आइए नजर डालते हैं प्रीति के कुछ साहसिक फैसलों पर.
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया मोलेस्टेशन का मामला
2005 में प्रीति जिंटा ने बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया और फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद भी आई. तीन साल बाद, उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब टीम को एक साथ खरीदा, जिसके बाद फैंस ने दावा किया कि दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं.
हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका. 2009 में, एक पार्टी में नेस के प्रीति को थप्पड़ मारे जाने की खबरें सामने आईं और कुछ महीनों बाद यह जोड़ी टूट गई, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने अलग होने के बारे में पब्लिकली बात नहीं की. एक इंटरव्यू में प्रीति ने कहा था कि ब्रेकअप के बावजूद वे दोस्त और बिजनेस पार्टनर बने हुए हैं.
2014 में, प्रीति ने सबको चौंका दिया जब उन्होंने नेस के खिलाफ एक आईपीएल मैच के दौरान छेड़छाड़, दुर्व्यवहार और धमकी देने का मामला दर्ज कराया. इसके बाद मुंबई पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 506 और 509 के तहत नेस के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.
शिकायत के मुताबिक, यह घटना 30 मई 2014 को किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के दौरान हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान दोनों की लड़ाई हुई, जब एक्ट्रेस ने नेस को शांत करने की कोशिश की तो कथित तौर पर नेस ने एक्ट्रेस के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की.
प्रीति ने यह भी आरोप लगाया कि नेस ने उनको यह कहकर डराया कि वह प्रीति को 'गायब' कर सकते हैं क्योंकि वह 'कोई नहीं सिर्फ एक एक्ट्रेस है और वह एक पावरफुल व्यक्ति है.' हालांकि नेस ने सभी आरोपों का खंडन किया था और इन आरोपों को निराधार और झूठा बताया था. नेस वाडिया के माफी मांगने के बाद 2018 में प्रीति जिंटा ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला वापस ले लिया था.
अंडरवर्ल्ड के खिलाफ गवाही
प्रीति जिंटा ने एक बार गैंगस्टर्स के खिलाफ अदालत में गवाही देने के अपने अनुभव के बारे में बात की थी, जिन्होंने उन्हें जबरन वसूली की धमकी दी थी. 'चोरी चोरी चुपके चुपके' (2001) की शूटिंग के दौरान, प्रीति ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि उन्हें 50 लाख रुपये मांगने के लिए फोन आए.
जहां सलमान खान, शाहरुख खान और राकेश रोशन सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग धमकी दिए जाने के अपने बयान से मुकर गए, वहीं प्रीति अपने रुख पर कायम रहीं. 'चोरी चोरी चुपके चुपके' के निर्माता नाज़िम रिजवी और फाइनेंसर भरत शाह को अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा शकील से पैसे लिए जाने का दोषी पाया गया था.
भरत शाह पर जबरन वसूली के लिए फिल्मी हस्तियों को निशाना बनाने के अपराध को आसान बनाने का आरोप लगाया गया था, और रिजवी ने उनके साथ भी साजिश रची थी.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 में बोलते हुए, प्रीति ने इसे अपने जीवन में एक 'डरावना समय' बताया था.
अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खड़े होने और अपने बयानों से पीछे नहीं हटने के लिए एक्ट्रेस को 2003 में गॉडफ्रे के माइंड ऑफ स्टील अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.
सरोगेसी के जरिए बच्चों का जन्म
प्रीति जिंटा ने 2016 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ से शादी की. कपल ने 2021 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का स्वागत किया. एक्ट्रेस अब अमेरिका में अपने परिवार के साथ रह रही हैं और कुछ समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं हैं. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर परिवार और दोस्तों के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.