बॉलीवुड के क्यूट कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा अपने 11 साल के रिलेशनशिप के बाद आखिरकार 15 नवंबर 2022 को शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी. शादी के दौरान जिस तरह राजकुमार ने पत्रलेखा के लिए अपने प्यार का इजहार किया था, वह फैंस को बेहद पसंद आया. ये कपल फिल्म 'सिटी लाइट्स' में नजर आया था. इस फिल्म में दोनों की कमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. चलिए देखते हैं दोनों स्टार्स की अनदेखी तस्वीरें...
वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे के मौके पर एक फोटो के साथ पत्रलेखा के लिए राजकुमार राव ने प्यार भरा नोट लिखा था, एक्टर ने लिखा, '2010 से 2023 तक और अनंत और उससे आगे तक. आपका बॉयफ्रेंड होने से लेकर आपका पति होने तक. यह केवल आपका प्यार है जो मुझे आगे बढ़ाता है. मेरी ताकत, मेरी सबसे ईमानदार आलोचक और हमेशा मुझे आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद मेरी प्यारी पत्रलेखा. हर बार बस तुम ही मिलना.'
कपल का नया साल
पत्रलेखा ने राजकुमार राव के साथ इस फोटो के साथ अपने फैंस को नए साल की बधाई दी थी. इस फोटो में दोनों की मुस्कुराहट लोगों का दिल जीत रही थी.
रोमन हॉलीडे
इस कपल की बाहों में भरने वाली एक प्यारी-सी तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है. तस्वीर को कैप्शन देते हुए राजकुमार ने लिखा गया है, 'सच्चे प्यार की खुराक के साथ अपने दिन की शुरुआत करें'. वहीं रोमन में छुट्टियां मनाने गए कपल ने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है.
राजकुमार का बर्थडे
वहीं एक्ट्रेस ने राजकुमार के जन्मदिन पर इस प्यारी-सी तस्वीर और नोट के साथ पोस्ट शेयर किया था. पत्रलेखा ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे राजकुमार राव. आप जानते हैं कि आप मेरे लिए क्या मायने रखते हैं. मैं हमेशा चाहती हूं कि आप अपने हर किरदार को बेहद ही बखूबी निभाएं. मैं जानती हूं कि आप अपने लिए यही चाहते हैं. इस कठिन दौर में रॉक सॉलिड रहने के लिए धन्यवाद. आई लव यू.' बाकी बातें इंस्टाग्राम पर नहीं घर पर.
स्पेशल एनिवर्सरी
कपल ने 15 नवंबर को अपनी पहली शादी की सालगिरह पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खूबसूरत यादों की तस्वीरें कपल के प्यार को बयां कर रही थी. शादी के 1 महीना पूरा होने पर कुछ इस अंदाज ने कपल ने एक-दूसरे को विश किया. फिर अपनी शादी के एक साल पूरे होने पर फोटोज के कलेक्शन का एक वीडियो शेयर किया है.
ये भी देखें: Kartik Aryan: 'शहजादा भी रूल नहीं तोड़ सकता,' मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दी नसीहत और काटा चालान