Happy Birthday Madhuri Dixit: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल कही जाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्में की. उनकी एक्टिंग से लेकर उनके डांस के आज भी करोड़ो फैंस हैं. आएये हम आपको उनके 5 ऐसे किरदारों के बारे में बताते हैं जिनकी बदौलत माधुरी ने एक के बाद एक सक्सेस की सीढ़ी चढ़ी और वह बॉलीवुड की आइकॉन बन
Dil फिल्म में मधु बनकर लूटा फैंस का दिल
अपने करियर की शुरुआत में माधुरी ने आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. माधुरी और आमिर खान (Aamir Khan )की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आई थी. आमिर खान के साथ उनकी फिल्म 'दिल' में उनकी इस रोमांटिक जोड़ी ने कमाल का जादू बिखेरा. कॉलेज स्टूडेंट्स की भूमिका में नजर आए माधुरी और आमिर का चार्म उस वक्त फैंस पर खूब चला था. इस फिल्म में मधु के किरदार में माधुरी काफी पॉपुलर हुईं थीं. दीवानगी ऐसी थी कि उस वक्त लड़कियों ने माधुरी जैसे ड्रेस अप होना तक शुरू कर दिया था.
'मोहिनी' बन कर अपने डांस से मोह लिया मन
फिल्म 'तेजाब' (Tezaab) के एक गाने ने माधुरी को रातों रात स्टार बना दिया था. अनिल कपूर (Anil Kapoor)और माधुरी स्टारर इस फिल्म को माधुरी के करियर का टर्निंग पॉइंट माना जाता है. फिल्म में मोहिनी का किरदार और उनका 'एक दो तीन' गाना लोगों की जुबान पर ऐसा चढ़ कि अब तक लोग उसे याद करते हैं. गया था. आज भी फैंस माधुरी के इस गाने में स्पेशल परफॉर्मेंस देते हैं.
'निशा' बन कर यूं छाई गईं माधुरी
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hain Koun..!) हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में माधुरी और सलमान खान (Salman Khan) की कैमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था. आज भी लोग उनकी जोड़ी की तारीफें करते हैं. स्क्रीन पर जो जादू इस जोड़ी ने बिखेरा था वैसा आज तक कोई नहीं बिखेर पाया है. माधुरी इस फिल्म में निशा बनी दिखी थीं. थीं प्रेम और निशा की प्रेम कहानी हर दर्शक के दिल को छू गई थी.
'पूजा' तो कभी 'माया' बनकर बिखेरा जलवा
यशराज की फिल्म दिल तो पागल है (Dil To Pagal Hai ) माधुरी के करियर की सुपरडूपर हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने माधुरी के करियर में चार चांद लगा दिए थे. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और माधुरीकी कैमिस्ट्री कमाल थी. फिल्म एक्टिंग के साथ ही फिल्म में माधुरी ने अपने डांस से फैंस का दिल जीत लिया था. फिल्म में माधुरी पूजा के किरदार में थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने जो माया बन कर दर्शकों को डांस दिखाया था वो आज भी लोगों की जुबान पर है.
'चंद्रमुखी' बन चमका करियर
माधुरी दीक्षित जैसी लेजेंड एक्ट्रेस के साथ जब लाजवाब फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'देवदास' (Devdas) बनाई थी. फिल्म में शाहरुख खान(shahrukh khan ), ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित थीं. इस फिल्म में माधुरी ने एक तवायफ का किरदार निभाया था-चंद्रमुखी. इस रोल को माधुरी के करियर का बेहद अहम हिस्सा माना जाता है.