Happy Birthday, Kriti Kharbanda: एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया, और 2009 में तेलुगु फिल्म 'बोनी' से अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने कई दक्षिण फिल्मों में अभिनय किया और 2014 की फिल्म 'सुपर रंगा' में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (आलोचकों) का SIIMA एवॉर्ड मिला. उन्होंने 2016 में 'राज: रिबूट' के साथ हिंदी फिल्म की शुरुआत की.
हाउसफुल 4 (Housefull-2019)
हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सनोन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी. यह छह प्रमियों की कहानी है, जिन्हें 1419 में अलग होना पड़ा था, वो छह सदियों बाद फिर से मिलते हैं, केवल यह महसूस करने के लिए कि वे गलत साथी से शादी कर रहे हैं.
वीरे की वेडिंग (Veerey Ki Wedding-2018)
वीरे की वेडिंग एक बॉलीवुड रोमांस कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन आशु त्रिखा ने किया है. फिल्म में पुलकित सम्राट, जिम्मी शेरगिल, कीर्ति खरबंदा प्रमुख भूमिका में हैं. वीरे की वेडिंग में जिमी शेरगिल पुलकित सम्राट के बड़े भाई बने हुए हैं. कहानी पुलकित और कृति के इर्द-गिर्द घूमती है. वीर और गीत प्यार में हैं और एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं. हालांकि, गीत के शांतिप्रिय पिता के साथ दूल्हे की पहली मुलाकात में गड़बड़ी के बाद उन्हें ममुश्किल का सामना करना पड़ता है.
गेस्ट इन लंदन (Guest in London-2017)
इस कॉमेडी में कार्तिक आर्यन, परेश रावल और तन्वी आज़मी के साथ कृति खरबंदा ने एक्टिंग की है.
फिल्म में आर्यन और उनकी पार्टनर अनाया लंदन में लिव-इन रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, उनके रिश्ते में तब खटास आ जाती है जब भारत से उनके चाचा और चाची गंगाशरण और गुड्डी बिन बुलाए उनके घर आते हैं.
शादी में जरूर आना (Shaadi Mein Zaroor Aana-2017)
कृति ने आरती शुक्ला की भूमिका निभाई जो एक अरेंज मैरिज के लिए सत्येंद्र मिश्रा से मिलती है और उसके प्यार में पड़ जाती है. लेकिन, उनकी जिंदगी तब पूरी तरह से बदल जाती हैजब वह अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए अपनी शादी के दिन भाग जाती है.
राज़: रिबूट (Raaz: Reboot- 2016)
विक्रम भट्ट द्वारा लिखित और निर्देशित इस हॉरर थ्रिलर फिल्म में कृति ने इमरान हाशमी के साथ काम किया. हॉरर फिल्म सीरीज चौथी किस्त, 'राज' न्यूली मेरिड कपल रेहान और शाइना की कहानी है. रेहान को नौकरी की पेशकश के बाद कपल रोमानिया चला जाता है. हालांकि, शाइना को अपने आस-पास असामान्य महसूस होता है और उसे पता चलता है कि उसका पति उससे एक रहस्य छुपा रहा है.
ये भी देखें : Yash in Brahmastra 2: 'KGF 2' फेम यश नभाएंगे 'ब्रह्मास्त्र 2' में देव का किरदार?, ये फिल्में हुईं ऑफर