करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है. 'कभी खुशी कभी गम' में पू के किरदार से लेकर 'कुर्बान' में प्रोफेसर अवंतिका तक एक्ट्रेस ने हर रोल को पूरी लगन और दिलचस्प अंदाज में निभाया है. आज उनके जन्मदिन पर हम उनके जीवन से जुडी कुछ ख़ास बातें बता रहे हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आएगी.
एक्ट्रेस का जन्म बॉलीवुड के बड़े परिवार कपूर खानदान में 21 सितम्बर 1980 को हुआ था. एक्ट्रेस के पिता मशहूर एक्टर रणधीर कपूर, मां एक्ट्रेस बबिता और बहन एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हैं. उनके चाचा ऋषि कपूर और चचेरा भाई रणबीर कपूर हैं. करीना फिल्म इंडस्ट्री के फेमस 'कपूर' खानदान से ताल्लुक रखती हैं.
करीना ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने बॉलीवुड करिअर की शुरुआत की थी. करीना के नाम बॉलीवुड की कई हिट फिल्में जैसे 'बॉडीगार्ड', '3 इडियट्स', 'बजरंगी भाईजान', और 'तलाश' है. इसके अलावा करीना ने 'कहो ना प्यार है', 'कल हो ना हो', 'क्वीन', 'गोलियों की रासलीला रामलीला' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी बड़ी फिल्मों को ठुकरा दिया था. जो बाद में काफी हिट साबित हुई.
करीना ने अपनी फिल्म 'देव' का एक गाना 'जब नहीं आया' भी गाया है. करीना ने प्रेगनेंसी पर एक किताब 'करीना कपूर द प्रेगनेंसी बाइबल' भी लिखा है. एक्ट्रेस, सिंगर और राइटर के तौर पर करीना वास्तव में एक ऑलराउंडर हैं.
करीना के दादा महान एक्टर राज कपूर ने उनका नाम सिद्धिमा रखा था. लेकिन बाद में उनकी मां बबीता ने लियो टॉल्स्टॉय की 'अन्ना करेनीना' से इंस्पायर होकर एक्ट्रेस का नाम करीना रख दिया. करीना कपूर खान का निक नेम 'बेबो ' है.
करीना ने सैफ के साथ 'एलओसी: कारगिल' और 'ओंकारा' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. हालांकि करीना को 'टशन' के सेट पर सैफ अली खान से प्यार हो गया. जिसके बाद दोनो 5 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में थे और 2012 में दोनो शादी के बंधन में बंध गए.
करीना ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से कॉमर्स की डिग्री हासिल की है. जिसके बाद में उन्होंने कानून की पढ़ाई की और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में तीन महीने के माइक्रो कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन किया. हालांकि इन सबके बाद एक्टिंग में दिलचस्पी बढने के कारण करीना बॉलीवुड की ओर चल पड़ी.
इंडस्ट्री में इतना कुछ हासिल करने के बाद भी करीना बचपन से ही अपने नाखून खाने की आदत से मजबूर हैं. वह आज तक इस आदत से छुटकारा नहीं पा सकी हैं.
ये भी देखें : Gauri Khan के मन्नत में धूमधाम से मनेगी दिवाली, खास परिवार और दोस्तों को करेंगी इनवाइट