कमल हासन (Kamal Haasan) भारतीय सिनेमा के मंझे हुए एक्टर्स में से एक है. 7 नवंबर 1954 को तमिलनाडु के परमाकुदी में जन्में कमल हासन इकलौते ऐसे भारतीय अभिनेता हैं, जिनके नाम एकेडमी अवॉर्ड्स में खास कर विदेशी भाषा में सबसे ज्यादा नॉमिनी मिल चुकी हैं. सिनेमा जगत में अपने बेहतरीन काम के लिए 1990 में हासन को पद्मश्री व 2014 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. कमल को 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं.
तो चलिए जानते हैं एक्टर की बेहतरीन फिल्मों के बारे में....
विक्रम (2022)
इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम' में फैंस को कमल हासन के साथ-साथ विजय सेतुपति और फहद फासिल की शानदार तिकड़ी भी देखने को मिली है. इस फिल्म को साउथ में लोगों ने खूब प्यार दिया. फिल्म की कहानी में राजस्थान की होमिसाइड इंटरवेंशन टीम (HIT) के लिए काम करने वाले 32 साल के पुलिस अधिकारी विक्रम जयसिंह अपने ही दर्दनाक अतीत से जूझ रहे होते हैं. जब एक 18 साल की प्रीती नाम की लड़की जयपुर के रिंग रोड पर रहस्यमय तरीके से लापता हो जाती है, तो विक्रम उस लड़की को खोजने में लग जाता है.
चाची 420 (1997)
इस फिल्म में कमल हासल एक औरत के रोल में भी नजर आए हैं. यह फिल्म कमल हासन की ही फिल्म 'अव्वई शनमुघी' का हिंदी रीमेक थी. फिल्म में उनके साथ तब्बू, अमरीश पुरी और ओम पुरी भी मुख्य भूमिकाओं में थे. इसकी कहानी एक ऐसे तलाकशुदा आदमी की होती है, जो अपने बेटे से मिलने अपनी एक्स वाइफ के घर चला जाता है.उसके घर जाने के रूप में ही ट्विस्ट है.
हिन्दुस्तानी (1996)
साल 1996 में आई फिल्म 'हिन्दुस्तानी' में कमल ने डबल रोल निभाया है. इस फिल्म की कहानी ब्रिटिश साम्राज्य के समय की है, जिसमें एक आदमी ब्रिटिश राज के खिलाफ हिंसक तरीके से बदला लेने का फैसला करता है। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए.
सदमा (1983)
साल 1983 की ये फिल्म 'सदमा' तमिल फिल्म 'मूंद्रम पिराई' की हिंदी वर्जन है. इस फिल्म में एक आम आदमी और एक मेंटली चेलेंज्ड लड़की की लव स्टोरी दिखाई गई है. श्रीदेवी अपनी याददाश्त खो देती है, फिर कमल हासन उनकी याददाश्त को वापस लाने की कोशिश करते हैं. इस फिल्म के लिए दोनों स्टार्स को लोगों से खूब प्यार मिला था.
एक दूजे के लिए (1981)
कमल हासन ने इस रोमांटिक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. कमाल की बात ये थी कि रति अग्निहोत्री के साथ बनाई गई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और कमल को इस फिल्म ने रातों-रात स्टार बना दिया था. इस फिल्म की कहानी एक कपल पर आधारित है, जो अलग-अलग राज्य से होते हैं. लड़का साउथ इंडियन और लड़की नॉर्थ की रहने वाली होती है. इनकी लव स्टोरी में गजब के टर्न्स दिखाए गए हैं.
ये भी देखें : Amitabh bachchan से लेकर Katrina Kaif तक इन स्टार्स ने फिल्मों में फ्री में किया काम