Kajol Best Movies : काजोल बॉलीवुड की सबसे टेलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. वो अपनी शानदार एक्टिंग और अलग नेचर के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर में काफी फिल्में की और अब भी उनके पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं. उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस कैटिगरी में सबसे सबसे ज्यादा फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. काजोल को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में काजोल को ऑस्कर कमेटी का सदस्य बनने के लिए भी इन्वाइट किया गया है.
आइए एक नजर डालते हैं उनकी कुछ शानदार फिल्मों पर-
काजोल ने इस बेहतरीन फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम किया और यह जोड़ी ऑल टाइम पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी बन गई. फिल्म में काजोल ने एक सिंपल सी मासूम लड़की सिमरन की भूमिका निभाई, जिसे यूरोप में एक महीने की छुट्टी के दौरान राज से प्यार हो जाता है. लेकिन उसकी शादी तय हो चुकी होती है जिसके लिए वो भारत लौट आती है. ऐसे में राज यानी शाहरुख खान न सिर्फ अपनी दुल्हन बल्कि उसके परिवार, खासकर उसके पिता बलदेव सिंह के का दिल जीतने के लिए लंदन से उनके पीछे भारत आ जाता है.
फिल्म में काजोल ने अंजलि शर्मा की भूमिका निभाई, जो अपने कॉलेज के सबसे अच्छे दोस्त राहुल से प्यार करती थी. राहुल का किरदार को फिल्म में शाहरुख ने निभाया था. हालांकि, जब उसे पता चलता है कि वह किसी और से प्यार करता है, तो उसका दिल टूट जाता है. सालों बाद, राहुल की बेटी, अपनी मां की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए अपने पिता को अंजलि से मिलाती है.
इस फैमिली ड्रामा में काजोल ने एक मिडिल क्लास पंजाबी लड़की का रोल प्ले किया था. उनकी कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया और उनका डायलॉग 'तुस्सी बड़े मजाकिया हो' काफी फेमस हुआ.
फिल्म की कहानी राहुल रायचंद (शाहरुख खान) के ईद-गिर्द घूमकी है जिसे उसके पिता (अमिताभ बच्चन) एक मिडिल क्लास लड़की यानी काजोल से शादी करने से पर घर से निकाल देते हैं. सालों बाद, उसका छोटा भाई रोहन (ऋतिक रोशन) राहुल को घर वापस लाने और परिवार को फिर से मिलाने के मिशन पर निकल पड़ता है.
इस फिल्म में काजोल ने पांच साल की मैटरनिटी लीव के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. फिल्म में वो अंधी कश्मीरी लड़की ज़ूनी की कहानी को दिखाया गया है. जिसे आमिर खान के निभाए एक दिल्ली के लोकल टूर गाइड से प्यार हो जाता है. शादी के कुछ साल बाद उसे पता चलता है कि रेहान (आमिर खान) गाइड नहीं है बल्कि उसका दूसरा भी रूप है.
काजोल ने सिंगल मॉम मंदिरा की भूमिका निभाई, जिसे एक ऑटिस्टिक मुस्लिम शख्स रिजवान खान से प्यार हो जाता है. एक हमले में अपने बेटे के मारे जाने के बाद, मंदिरा अपनी हालत के लिए रिजवान को दोषी ठहराती है और एक जासूस की मदद से मामले को सुलझाने की कोशिश करती है.
इस क्राइम थ्रिलर में काजोल ने दोहरी भूमिका निभाई थी. फिल्म वो जुड़वां बहनों सोनिया और नैना के रोल में नजर आईं थीं. जिसमें गोकुल नाम का एक शख्स सोनिया का बलात्कार और बेरहमी से हत्या कर देता है. संजय दत्त द्वारा निभाए गए सेवानिवृत्त मेजर सूरज सिंह राठौड़ की मदद से अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए निकल पड़ती है.
ये भी देखें : Kajol का प्री बर्थडे सेलिब्रेशन, देखिए तस्वीरें