Happy Birthday Jeetendra: बॉलीवुड के 'जंपिग जैक' जिनका डांस और ड्रेसिंग स्टाइल बन गया ट्रेडमार्क

Updated : Apr 07, 2023 07:22
|
Editorji News Desk

Happy Birthday Jeetendra: दिग्गज एक्टर जितेंद्र अपने बेहतरीन एक्टिंग स्किल और जबरदस्त डांस स्टेप्स के लिए जाने जाते हैं. उनके अनोखे डांसिंग स्टाइल ने उन्हें  बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक' का खिताब दिलाया. अपनी सफेद पैंट औऱ सफेद जूतों से उन्होंने एक निजी फैशन ट्रेंड स्टार्ट कर दिया था जो उस समय काफी पापुलर हुआ.

बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में जितेंद्र ने बताया था कि उनके सिग्नेचर स्टाइल के पीछे दो कारण थे - एक आदमी काले रंग में  पतला दिखता है और क्योंकि वह हमेशा फिटनेस को महत्व देते हैं तो उन्होंने सोचा कि अगर वह सफेद में भी पतले दिख सकते हैं, तो वह वास्तव में स्वस्थ हैं. जहां तक जूतों की बात है, तो उन्होंने सोचा कि सफेद पर काले जूते हास्यास्पद लगेंगे. 

जीतेंद्र की अनोखी डांसिंग स्टाइल को 'हिम्मतवाला' के गानों नैनो में सपना, ताकी ओ ताकी, 'फ़र्ज' मूवी में मस्त बहारों का मैं आशिक और 'हमजोली' फिल्म के सॉन्ग ढल गया दिन से जो पहचान मिली वो आज तक सदाबहार बनी हुई है.

जितेंद्र ने अभिनय की शुरुआत 1959 में वी. शांताराम की फिल्म 'नवरंग' से की थी, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में पहचान 'गीत गया पत्थरों ने' से मिली, जो 1964 में रिलीज़ हुई थी. उन्होंने लगभग 200 फिल्मों में काम किया लेकिन 70 और 80 के दशक में वे सबसे ज्यादा कामयाब रहे और कह सकते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया.

आइये एक्टर के कुछ दिलचस्प किस्सों पर पर एक नजर डालते हैं.
एक्टर का जन्म 7 अप्रैल, 1942 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था.  जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. उनके माता-पिता अमरनाथ और कृष्णा कपूर आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस करते थे. 

जितेंद्र और राजेश खन्ना ने एक ही स्कूल - सेंट सेबेस्टियन्स गोअन हाई स्कूल, गिरगांव में पढ़ाई की. बाद में जीतेंद्र चर्चगेट के केसी कॉलेज गए. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि जितेंद्र को अपनी पहली भूमिका कैसे मिली? दरअसल वो निर्देशक वी. शांताराम को ज्वेलरी की डिलेवरी कर रहे थे. जिन्होंने उन्हे 'नवरंग' में  काम दिया. ऐसा माना जाता है कि राजेश खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में जितेंद्र को काफी सपोर्ट किया. 

जीतेंद्र ने जया प्रदा के साथ 24 और श्रीदेवी के साथ 16 फिल्मों में काम किया. क्या आप जानते हैं कि जीतेंद्र ने 1970 के दशक में एक्ट्रेस  हेमा मालिनी से लगभग शादी कर ली थी? बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में पूरा किस्सा सुनाया.  किताब हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में एक जगह जिक्र किया गया है कि हेमा की मां जया चक्रवर्ती शादीशुदा धर्मेंद्र के साथ अपनी बेटी के अफेयर से खुश नहीं थीं और उन्होंने प्रेशर डाल कर जीतेंद्र के साथ उनकी मैरिज फिक्स कर दी. उस वक्त जीतेंद्र, शोभा को डेट कर रहे थे. 

हेमा और जितेंद्र की गुपचुप तरीके से शादी की योजना चेन्नई में बनाई गई थी और एक स्थानीय अखबार ने इस कहानी को पहले पन्ने की खबर के रूप में प्रकाशित किया था. जिसके बाद धरम सीधे शोभा को साथ लेकर चेन्नई हेमा के घर शादी के समय पहुंच गए . 

कथित तौर पर ब्रिटिश एयरवेज में एक एयर होस्टेस शोभा और जितेंद्र ने 1974 में शादी की थी.  उनके दो बच्चे हैं - बेटी एकता कपूर और बेटा, तुषार कपूर. 

हेमा ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी की और उनकी दो बेटियां हैं- ईशा देओल और अहाना देओल.  जितेंद्र अब एक फिल्म निर्माता और बालाजी टेलीफिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स और एएलटी एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष हैं.

ये भी देखें : Priyanka Chopra बेटी Malti के साथ दर्शन करने पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर, फोटो हुई वायरल 

Birthday Special

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब