Happy Birthday Jackie Shroff: जैकी श्रॉफ कई सालों तक अपनी एक्टिंग स्किल और खुशमिजाज व्यक्तित्व से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने 13 भाषाओं में 220 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है और उनके बेहतरी प्रदर्शन ने उन्हें कई पुरस्कार दिलवाए हैं.
क्या आप जानते हैं एक्टर का असली नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है? उनका स्क्रीन नाम जैकी फिल्म निर्माता सुभाष घई ने उन्हें दिया था जब उन्होंने जैकी को अपनी फिल्म 'हीरो' (1983) में लॉन्च किया था. फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. उन्होंने 1980 से 1990 के दशक तक भारतीय सिनेमा के बेहतरीन एक्टर के रूप में खुद को स्टेबलिश किया.
सुभाष घई और जैकी श्रॉफ को हिट जोड़ी माना जाता था क्योंकि दोनों ने 'हीरो' के बाद एक साथ कई हिट फिल्में दीं.
जैकी ने एक्टिंग से पहले कई कामों में हाथ आजमाया. जैकी ने अपने अभिनय की शुरुआत करने से पहले एक शेफ, एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक ट्रैवल एजेंट के तौर पर काम किया.
जैकी को पहले एड एजेंसी के अकाउंटेंट ने देखा था और उनसे पूछा था कि क्या वह मॉडलिंग में दिलचस्पी लेंगे. उनके इस ऑफर को जैकी ने स्वीकार कर लिया. एक मॉडल के रूप में एक छोटे से सफर के बाद, उन्होंने 1982 में 'स्वामी दादा' के साथ अभिनय की शुरुआत की.
फिल्मों के अलावा, जैकी ने 'लहरें', 'चित्रहार' और 'मिसिंग' जैसे कई टेलीविजन शो भी होस्ट किए हैं. 2019 में जैकी श्रॉफ ने 'क्रिमिनल जस्टिस' सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू किया था.
टेलेंटेड एक्टर पर्यावरणीय (environmental ) और सामाजिक कारणों (social causes) को सपोर्ट करते हैं. क्या आप जानते हैं कि जैकी श्रॉफ एक ऑर्गेनिक फार्म के मालिक हैं, जहां वे जैविक पौधे, जड़ी-बूटियां और पेड़ उगाते हैं? वह थैलेसीमिया इंडिया के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और सालों से एचआईवी/एड्स जागरूकता और कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करने समेत कई मुद्दों को सपोर्ट करते रहे है. इसके अलावा, अभिनेता जानवरों की दुर्दशा को लेकर आवाज उठाते हैं, और कई वंचित बच्चों के इलाज और शिक्षा का खर्च भी उठाते हैं.