Happy Birthday Deepika Padukone: शाहरुख खान से लेकर प्रभास तक, इन स्टार्स के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

Updated : Jan 05, 2023 15:25
|
Editorji News Desk

Happy Birthday Deepika Padukone: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार दीपिका (Deepika Padukone) ने बॉलीवुड में अपना करियर शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से की, पहली ही फिल्म में अपने अभिनय से दीपिका ने लोगों को हैरान कर दिया था. तब से अब तक कभी लीला बनकर दीपिका लोगों के दिल में उतर गईं तो कभी नैना बनकर लोगों को अपनी मुस्कान का दीवाना बना लिया.  

दीपिका एक के बाद एक फिल्मों में नजर आने वाली है. आइये एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

 'पठान' (Pathaan) 
इन दिनों दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म  'पठान' (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में हैं.  इस फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म से हाल ही में उनका मोशन पोस्टर सामने आया था, जिसमें वह बंदूक पकड़े गोली चलाती नजर आ रही थीं. फिल्म 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

'सिंघम 3' (Singham 3)
डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' के तीसरे पार्ट में भी दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.  'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के तौर पर नजर आएंगी. फिल्म में वो अजय देवगन के साथ नजर आएंगीं. अजय के अलावा एक्ट्रेस भी पुलिस अफसर के रोल में नजर आने वाली हैं. पहली बार अजय और दीपिका एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी. 

'फाइटर' (Fighter)
फिल्म फाइटर में दर्शकों को पहली बार एक्टर ऋतिक रोशन  (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी. इस फिल्म में दीपिका जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आएंगी. दीपिका और ऋतिक के अलावा फिल्म में एक्टर अनिल कपूर भी नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. 

'प्रोजेक्ट के' (Project K)
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म प्रोजेक्ट के में दीपिका साउथ सुपर स्टार प्रभास (Prabhas) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. बेहतरीन ऐक्शन सीक्वेंस के भरपूर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में होंगे. इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ऐक्शन फिल्म होगी. इसकी शूटिंग 2023 तक पूरी होने की उम्मीद है फिल्म को 2024 में रिलीज किया जाएगा.

कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले ही फिल्म के राइट्स मोटी कीमत पर बिक गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक निजाम एरिया यानी की तेलंगाना में फिल्म के राइट्स लगभग 70 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं.

'द इंटर्न' (The Intern )
बॉलीवुड ड्रामा फिल्म द इंटर्न में दीपिका और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे.  सुनीर खेतरपाल और दीपिका पादुकोण फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. अमित रविंद्र नाथ शर्मा के डायरेक्शन में बन रही ये हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' की रीमेक है. 
 

Shah Rukh KhanPathaanSingham 3Deepika PadukonePrabhasBirthday Special

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब