एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने अपकमिंग शो 'हंसिका लव्स शादी ड्रामा' (Hansika loves Marriage Drama) की घोषणा की है. यह सीरीज हाल ही में हाल ही में हुई उनकी शादी को दिखाएगा. यह डिज़्नी+ हॉटस्टार पर एक आउट-एंड-आउट रियलिटी शो होगा.
हंसिका ने शो की घोषणा करते हुए एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें हंसिका कहती नजर आ रही है, 'हाय मैं हंसिका मोटवानी मेरे जीवन में कुछ ख़ास हुआ है. मैंने शादी कर ली है. देखें डिज़्नी+ हॉटस्टार पर.'
हंसिका मोटवानी ने सिंधी रीति-रिवाजों से पिछले साल दिसंबर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया से शादी की थी. उनकी भव्य शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन
में उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी. बताया जा रहा है कि हंसिका मोटवानी के लव मैरिज ड्रामा में सोहेल के साथ शादी के फैसले के वक्त से लेकर अब तक की हर चीज दिखाई जाएगी.
ये भी देखें : Rahki Sawant ने किया अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा, कहा- गुड न्यूज बैड न्यूज में बदल गई
इस शो में वेडिंग डिजाइनर, वेडिंग प्लानर, शादी के दौरान होने वाली हर भागादौड़ी को दिखाया जाएगा. इसके आलावा शादी से पहले हंसिका और उनके परिवार में रही दिक्कतों का भी भी जिक्र किया जाएगा.